रेप के आरोप पर सुनवाई से पहले टीवी एक्टर करण ओबेरॉय ने लिखा ये इमोशनल लेटर !

    रेप के आरोप पर सुनवाई से पहले टीवी एक्टर करण ओबेरॉय ने लिखा ये इमोशनल लेटर !

    रेप के आरोप पर सुनवाई से पहले टीवी एक्टर करण ओबेरॉय ने लिखा ये इमोशनल लेटर !

    सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं में काम कर चुके टीवी एक्टर करण ओबेरॉय आजकल रेप और ब्लैकमेल के आरोपों में घिरे हुए हैं। करण को 6 मई को गिरफ्तार किया गया था और उनकी सुनवाई कल हुई थी। इन विवादों के बीच उनके दोस्तों ने उनका साथ दिया और दावा किया कि वे बहुत अच्छे इन्सान हैं और जिस महिला ने इस शिकायत दर्ज करवाई है, वो करण को लम्बे समय से परेशान कर रही हैं।

    TV Actor Karan Oberoi Drafts A Powerful Letter Ahead Of His Trial For Rape!

    करण कल अपनी बेल के लिए आग्रह कर सकते हैं लेकिन अभी के लिए उन्हें नवी मुंबई के तलोजा जेल में रखने का आदेश दिया गया है। जेल जाने से पहले करण ने कुछ बातें लिखी थीं और ये लेटर उन्होंने अपने दोस्त पुनीत को दिया था, जिन्होंने इस लेटर को बाकी लोगों तक पहुँचाया।

    यहाँ जानिए करण ने अपने लेटर में क्या लिखा है:

    रेप एक दरिन्दे के द्वारा किया गया एक बेहद घिनौना अपराध है, जो पीड़ित के अन्दर से धीरे-धीरे उसकी पूरी ज़िन्दगी उसकी ज़िन्दगी का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा छीनता है और उसे हमेशा के लिये डरा, सहमा, चोटिल और टूटा हुआ छोड़ देता है...

    अगर इसे यूँ ही एक शब्द की तरह किसी इन्सान पर झूठा इल्जाम लगाने, घमंड, बदले, पैसों या फिर दूसरे का फायदा उठाने के लिए इस्तेमाल किया जाए तो इसका असर अपराधी पर भी वैसा ही होता है जैसा पीड़ित पर।

    मैं हमेशा से नारीवाद में विश्वास करने वाला इन्सान रहा हूँ... क्या इसका मतलब ये है कि मैं आदमियों को पसंद नहीं करता? नहीं... इसका मतलब ये है कि मैं आदमी और औरत के बीच साइकोलॉजिकल फर्क के अलावा और कोई फर्क नज़र नहीं आता... आईडिया साफ़ है कि किसी भी इन्सान से उसकी गरिमा नहीं छीनी जानी चाहिए या उसे उसके लिंग में अपर्याप्त फील नहीं करवाना चाहिए...क्या ये भयानक, दहला देने वाला, बेहद दुखद एक्सपीरियंस, जिसने मुझे हजारों टुकड़ों में तोड़ दिया है मेरे कुछ और बना देगा???

    क्या मैं इससे कम दयालु, कम विश्वसनीय - कम प्यार से भरा और औरतों की इज्ज़त कम करने वाला इन्सान बन जाऊंगा? नहीं!!

    क्योंकि चंद लोग इस पूरे ग्रह की महिलाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं, जो सहानुभूति रखती हैं, ध्यान रखती हैं, दयालु और ज़बरदस्त महिलाएं हैं, प्यार से भरी हुईं... और मेरी ज़िन्दगी में ऐसी कई महिलाएं हैं... ऐसे मुश्किल समय में ये महिलाएं मेरे जीवन में एक दुआ जैसी हैं और मैं उनका ढेर सारा प्यार और विश्वास अपने साथ महसूस कर सकता हूँ। सच ये भी है कि उनसे से कुछ अजनबी और बस जानकार हैं, जो मेरे बारे में खबर सुनकर रो पड़ी थीं, ये देखकर मैं अपनी ज़िन्दगी में आये इस अँधेरे को अपने अन्दर नहीं जाने दूंगा और मैं वादा करता हूँ कि मैं और ज्यादा ताकत और निश्चय से सभी को प्यार करूँगा...

    मुझे जो बात खाए जा रही है वो ये है कि मैं ही नहीं बल्कि मेरे करीबियों को भी इन झूठे इल्जामों को सहना पड़ा है और बिना किसी गलती के सबकुछ भुगतना पड़ा है... मेरा परिवार, मेरे माता-पिता, मेरे बहन-भाई, मेरे दोस्त, सबकुछ मेरी वजह से इस भयानक दौर से गुजरना पड़ रहा है।

    फिर भी, मेरा इंसानियत और सच्चाई में विश्वास मुझे मेरी ज़िन्दगी के सबसे ज्यादा अँधेरे वाले कमरे में बैठे रहते हुए भी आज़ाद बनाता है। किसी ने मुझे कहा था कि ये मुश्किल वक़्त मुझे ज़िन्दगी के आने वाले समय के लिए ताकतवर बनाएगा। और मैं अभी भी मानता हूँ कि मैं और ज्यादा दयालु और अच्छा हो सकता हूँ और मैं इसे अपनी सबसे बड़ी ताकत मानता हूँ...

    मैं आप सभी पुरुष और महिलाओं से कहना चाहता हूँ कि किसी भी आदमी और औरत को ये सब सहने मत दो। 'अभी कदम उठाओ'!

    जो भी लोग मुझमे विश्वास रखते हैं, उन्हें तहे दिल से शुक्रिया। और जो लोग सच के सामने आने का इंतज़ार कर रहे हैं, उनके लिए मैं भी यही कर रहा हूँ।

    प्यार के लिए इस दुनिया को और ज्यादा दयालु और अच्छा बनाते हैं।

    भगवान आप सबका भला करे!"


    बता दें कि करण ओबेरॉय पर इल्जाम लगने के बाद उनके कई दोस्त उनके सपोर्ट में सामने आये। उनकी दोस्त पूजा बेदी ने तो मेन टू मूवमेंट की शुरुआत करने की बात की थी।