टीवी के 'बेताल' शाहबाज़ खान पर दर्ज हुआ केस, टीनेज लड़की के मोलेस्टेशन का आरोप!

    शाहबाज़ खान पर टीनेज लड़की के मोलेस्टेशन का केस

    टीवी के 'बेताल' शाहबाज़ खान पर दर्ज हुआ केस, टीनेज लड़की के मोलेस्टेशन का आरोप!

    पॉपुलर टीवी और फिल्म एक्टर शाहबाज़ खान पर मुंबई पुलिस ने एक टीनेज लड़की को मोलेस्ट करने का केस दर्ज कर लिया है। एक न्यूज़ पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने शाहबाज़ पर आईपीसी (IPC) की धारा 354 और धारा 509 के तहत एफ़आईआर दर्ज कर ली है। हालांकि शाहबाज़ को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है मगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    एएनआई के हवाले से ट्विटर पर लिखा गया, ‘एक्टर शाहबाज़ खान के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मोलेस्टेशन का केस दर्ज कर लिया गया है। आई पी सी की धारा 354 (महिला के सम्मान को नुकसान पहुंचाने के इरादे से हमला करना उया ज़बरदस्ती करना) और 509 (शब्दों या किसी एनी हरकत के माध्यम से किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाना) के तहत एफ़ आई आर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।’ आपको बता दें कि शाहबाज़ खान पद्म भूषण से सम्मानित क्लासिकल सिंगर उस्ताद आमिर खान के बेटे हैं, उनका असली नाम हैदर खान है।

    टीवी के 'बेताल' शाहबाज़ खान पर दर्ज हुआ केस, टीनेज लड़की के मोलेस्टेशन का आरोप!

    इधर के कुछ सालों में उन्होंने ‘तेनाली राम’, ‘राम सिया के लव कुश’ और ‘दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली’ जैसे शोज़ में काम किया है। शाहबाज़ ने बॉलीवुड में अपना करियर 1990 में शुरू किया था। उन्होंने ‘मस्ती’, ‘जिद्दी’, ‘बादल’, ‘चल मेरे भाई’ और ‘राजू चाचा’ जैसी फिल्मों में काम किया है। शाहबाज़ को ‘बेताल पच्चीसी’ और ‘चन्द्रकान्ता’ जैसे टीवी शोज़ के लिए जाना जाता है।