ये चार किरदार जिन्हें विक्रांत मसी से बेहतर कोई नहीं कर सकता !

    ये चार किरदार जिन्हें विक्रांत मसी से बेहतर कोई नहीं कर सकता !

    ये चार किरदार जिन्हें विक्रांत मसी से बेहतर कोई नहीं कर सकता !

    हर साल कोई न कोई टीवी स्टार अपना अच्छा खासा टीवी करियर छोड़ बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखता है। और फिर 1 और 2 फिल्मों के बाद काम तलाशता है। क्योंकि हर टीवी स्टार शाहरुख़ खान और विद्या बालन जैसा लकी नहीं। लेकिन विक्रांत उन चुनिन्दा स्टार्स में शामिल हैं जो सपोर्टिंग रोल में रहकर भी लीड एक्टर्स पर भारी पड़े। विक्रांत का टीवी करियर हो, फ़िल्में हो या डिजिटल प्लेटफोर्म पर उनकी धाकड़ परफॉरमेंसेज हो विक्रांत हर जगह छाये हुए हैं। खास बात ये है कि आने वाले वक़्त में वो दीपिका पादुकोण के साथ छपाक के अलावा कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाले हैं।

    विक्रांत अपने किरदारों को लेकर हमेशा से सतर्क रहे हैं, चाहे उनका टीवी शो वो या फिल्म वो रोल काफी सोचने समझने के बाद चुनते हैं। शायद यही वजह है कि अभी तक उनके द्वारा निभाया कोई भी किरदार फेल नहीं हुआ। उनके सभी करैक्टर्स को ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिला। उन्हीं में से ये कुछ खास रोल हैं जो उन्हें दमदार एक्टर साबित करते हैं।

    अ डेथ इन द गंज

    ये चार किरदार जिन्हें विक्रांत मेसी से बेहतर कोई नहीं कर सकता !

    कोंकना सेन के डायरेक्शन में बनी उनकी इस पहली फिल्म की तारीफी लिख नहीं की जा सकती। इस फिल्म में को उन्होंने किरदार के रूप में उतार दिया है। जहाँ विक्रांत मेसी के किरदार शुटू के इर्द-गिर्द घूमती है। शुटू एक ऐसा किरदार है जो अभी तक की अपनी लाइफ में कई परेशानियों को झेल कर आया है। वो डिप्रेशन में है। इस किरदार से कहीं न कहीं आप आपने आप को जोड़ लेते हैं। फिल्म 1980 के आस-पास की कहानी रची गई हैं। जिसमें विक्रांत का किरदार आपको अन्दर तक हिला कर रख देता है। ये परफॉरमेंस सालों साल याद रखी जाएगी।

    मिर्ज़ापुर

    ये चार किरदार जिन्हें विक्रांत मेसी से बेहतर कोई नहीं कर सकता !

    पिछले साल वेबसीरीज का खूब बोल बाला रहा। सेक्रेट गेम्स हो या मिर्ज़ापुर ये दोनों ही सीरीज खूब छाई रही। मिर्ज़ापुर, जो थी तो उत्तर प्रदेश की असल कहानी। लेकिन सीरीज में नज़र आये तो भाई मतलब अली फज़ल और विक्रांत मेसी। दो ऐसे किरदार जो आपको आपके रिश्तेदारों, पड़ोस, स्कूल, कॉलेज के दोस्तों में मिल जायेंगे। सीरीज में विक्रांत  बबलू पंडित के किरदार में थे। जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया।

    लूटेरा

    ये चार किरदार जिन्हें विक्रांत मेसी से बेहतर कोई नहीं कर सकता !

    रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लूटेरा बेशक बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई हो। लेकिन को पसंद किया गया था। खास कर इस फिल्म से डेब्यू करने वाले विक्रांत मेसी के साधारण से लेकिन दमदार किरदार को ऑडियंस ने काफी पसंद किया। ये किरदार हमेशा उनकी बेस्ट परफॉरमेंस में शामिल किया जायेगा।

    हाफ गर्लफ्रेंड

    ये चार किरदार जिन्हें विक्रांत मेसी से बेहतर कोई नहीं कर सकता !

    अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म फ्लॉप निकली थी। चेतन भगत की किताब पर बनी ये फिल्म उस किताब के साथ इन्साफ नहीं कर पाई। फिल्म पूरी बेकार सही लेकिन जो खास था वो विक्रांत मेसी का देसी किरदार था। जो पूरी स्टारकास्ट पर भारी था। विक्रांत, अर्जुन कपूर के दोस्त के किरदार में थे लेकिन अर्जुन पर ही भारी पड़े।