टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी फेमस हैं ये सितारे !

    टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी फेमस हैं ये सितारे !

    हमने कई बार सुना है कि कई टीवी एक्टर्स ने फ़िल्मों में हाथ आजमाने के लिए टीवी छोड़ दिया और वहां भी कुछ ख़ास अच्छा नहीं कर पाए। यहां हम आपको ऐसे टीवी स्टार्स के बारे में बतायेंगे जो बॉलीवुड में भी काफी सक्सेसफुल थे। इन एक्टर्स ने बॉलीवुड के साथ साथ टीवी पर भी सभी का दिल जीता। आइये आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड और टीवी के ये कॉमन एक्टर्स जो दोनों जगह फेमस हैं -

    फारूख शेख 

    टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी फेमस हैं ये सितारे !

    'चमत्कार' से लेकर 'जीना इसी का नाम है' कोई ऐसी जगह नहीं रही जहां फारूख शेख का नाम न हो। फारूख ने एक टीवी होस्ट के रूप में बहुत नाम कमाया। ज़ी टीवी का शो जीना इसी का नाम है दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इसके अलावा वो फिल्मों में भी काफी फेमस हैं जैसे सतरंज के खिलाड़ी,चश्मे बद्दूर और उमराव जान जैसी नामी पिक्चरें की हैं। 

    सुशांत सिंह राजपूत 

    टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी फेमस हैं ये सितारे !

    लोग सुशांत को उनके नाम के बजाए उनके रील नाम मानव से जानने लगे थे। सीरियल पवित्र रिश्ता काफी हिट हुआ था और सुशांत को फ़िल्मों में पहचान फ़िल्म 'काई पो चे' ने दी। इसके बाद उनके एक्टिंग स्किल्स को एक अलग पहचान मिली और सुशांत ने एम.एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया। 

    राम कपूर 

    टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी फेमस हैं ये सितारे !

    सीरियल 'कसम से' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' से राम कपूर को दर्शकों का बेइंतहा प्यार मिला। राम कपूर ने टीवी की दुनिया में अपने आपको बहुत अच्छे से स्थापित कर लिया था और इसके बाद उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाना शुरू किया। उन्होंने 'हमशक्ल्स' और 'मेरे डैड की मारुती' जैसी पिक्चरें की। इसके अलावा उन्होंने सनी लियॉनी के साथ 'कुछ कुछ लोचा है' की। 'बार बार देखो','एजेंट विनोद' और 'उड़ान' उनकी कुछ फिल्मों में से एक हैं।

    रोनित रॉय

    टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी फेमस हैं ये सितारे !

    मिहिर विरानी से मिस्टर बजाज बने राम कपूर ने दर्शकों के दिल में काफी जगह बना ली थी। इसके बाद उन्होंने 2 स्टेट्स में अर्जुन कपूर के पिता का किरदार निभाया। 'उड़ान' और 'काबिल' उनकी कुछ पॉपुलर फ़िल्मों में से एक हैं। रोनित बिग बी के बाद दूसरे पॉपुलर इंसान हैं जिन्होंने टीवी और फ़िल्मों के बीच अच्छा संतुलन बनाया। 

    शाहरुख़ खान 

    टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी फेमस हैं ये सितारे !

    शाहरुख़ खान फिल्मों में तो फेमस हैं ही जिसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है। उन्होंने तमाम फिल्में की जिसमें से 'दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे','कुछ कुछ होता है' और देवदास उनकी नामी फ़िल्मों में से एक हैं। शाहरुख ख़ान ने अभिनय की शिक्षा प्रसिद्द रंगमंच निर्देशक बैरी जॉन से दिल्ली के थियेटर एक्शन ग्रुप में ली थी। उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत टीवी से की साल 1988 में सीरियल 'फ़ौजी' से उनको टीवी पर पहला ब्रेक मिला। इसके बाद वो सीरियल सर्कस में भी नज़र आये। माता पिता की मृत्यु के बाद शाहरुख़ दिल्ली से मुंबई आ गये और उन्होंने दीवाना नाम की पहली फिल्म की जो बॉक्स-ऑफिस पर सफल साबित हुई।