बिग बॉस 11 रिव्यू: आकाश ने एक बार फिर की शिल्पा के साथ ये अश्लील हरकत !
- टीवी
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस के घर में घरवालों ने नए साल का स्वागत आपस में झगड़ा न करने की बात से किया। घरवालें तय करते हैं कि अब वो आपस में झगड़ेंगे नहीं। लेकिन बिग बॉस के घर में ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है। दरअसल शिल्पा आकाश पर उन्हें गलत तरीके से किस करने का आरोप लगाती हैं। शिल्पा कहती हैं कि आकाश ने उन्हें गले पर किस किया। वो उन्हें माँ बोलते हैं लेकिन उनके मन में गंदगी भरी है।

इस बात के बाद घर के सभी सदस्य आकाश को टारगेट करना शुरू कर देते हैं। हिना आकाश के द्वारा पहनी उनकी नाईटी को कूड़ेदान में फेंक देती हैं। और कहती हैं कि वो आकाश की छुई हुई कोई चीज़ नहीं पहनेंगी।

इसके बाद घरवालों को सीधे फिनाले में एंट्री लेने के लिए एक टास्क दिया जाता है। जिसमें उन्हें एक बैग के साथ पहाड़ चड़ना है। इस दौरान घर के सदस्यों को बाकि सदस्यों के बैग को खाली करना है। इस टास्क के दौरान घरवाले खींचातानी पर उतारू हो जाते हैं। लव विकास को टास्क से बाहर करने के लिए उनका बैग ही फाड़ देते हैं। लेकिन बिग बॉस इसे गलत ठहराते हैं। और विकास को बचा लेते हैं।

इस बात को लेकर शिल्पा काफी नाराज़ दिखी और विकास और शिल्पा के बीच एक बार फिर लड़ाई होती नज़र आई। वहीं हिना और लव मिलकर पुनीश और आकाश को टारगेट करती हैं।

लेकिन हद तो तब हो गई जब घर के सबसे अच्छे दोस्त कहे जाने वाले लव और हिना के बीच लड़ाई हो जाती है। हिना लव को टास्क में पीछे करना चाहती थी। जिसे लेकर दोनों आपस में लड़ पड़े। हिना उन्हें डरपोक कह देती हैं। और लव भी हिना पर चिल्ला पड़ते हैं।

. वैसे अब ये खेल अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच चुका है। इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स भी बंद है अब देखना होगा इस हफ्ते कैसी एलिमिनेशन होता है।
- 1/1
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The Body रिव्यू
द बॉडी वो फिल्म है जिसे सर्दियों में नहीं देखा जाना चाहिए, या शायद खाना खा के नहीं, या शायद होश मे... और देखें
Mardaani 2 रिव्यू
मर्दानी वर्ड के साथ दिक्कत ये है कि यहां एक महिला की सारी अचीवमेंट उसी पैमाने पर नापी जाती है जिसमे... और देखें
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें