बिग बॉस 11 रिव्यू : विकास की वजह से प्रियांक ने तोड़ दी हिना से अपनी दोस्ती !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
गुरुवार को बिग बॉस 11 की शुरुआत पोल्ट्री फार्म टास्क से हुई जहां शिल्पा की तस्वीर वाला अंडा आया था। इस अंडे को हिना, विकास और पुनीश बचा रहे थे। अर्शी ने इस अंडे को बर्बाद करने की कोशिश की लेकिन विकास ने उन्हें समझ बुझा कर रोक दिया। इसके साथ ही आकाश ने अर्शी को भड़काने की कोशिश की लेकिन अर्शी शांत रहीं। इसी तरह शिल्पा कैप्टेंसी की दावेदार बन गईं। इसके बाद लव का अंडा और उसे भी बच लिया गया। इस समय कैप्टेंसी के दावेदार हैं हिना, प्रियांक, लव और शिल्पा।

अगले दिन की शुरुआत देसी गर्ल गाने से हुई। दिन की शुरुआत में विकास प्रियांक से शिल्पा के बारे में बात करते दिखाई दिए। विकास प्रियांक को कह रहे थे कि कैसे शिल्पा उनके साथ अजीब व्यवहार कर रही हैं। इसी के साथ कैसे उन्होंने अपना अंडा बचाने दिया लेकिन वे अंदर ही अंदर चाहती थीं कि वो ना बचे ताकि आगे चलकर शिल्पा लहद को बेचारी देखा सके वैसे भी वो ऐसा करने में अच्छी हैं।
गार्डन एरिया में बैठे पुनीश और आकाश प्रियांक के बारे में बात कररहे थे कि कैसे वे लड़की जैसे दिखाई देते हैं। इन दोनों ने उस समय की याद किया जब इमोशन्स वाली टास्क के दौरान प्रियांक बिकिनी में आये थे। आकाश ने कहा कि प्रियांक मसल्स वाली लड़की लग रहे थे। वहीं प्रियांक ने जाकर दिनसे कहा कि वे उन्हें भूल गयीं हैं। हिना ने जवाब दिया कि प्रियांक को जाकर विकास ध्यान रखना चाहिए जो वो पिछले कुछ दिनों से कर रहे हैं।

विकास ने अच्छे मन से थोड़ा बनठन के रहने का फैसला किया और वे अच्छे से तैयार होकर बाहर निकले। हिना ने उनका मजाक उड़ाना शुरू किया और कहा कि क्या उन्हें कोई लड़की देखने आ रही है। इसपर आकाश ने कहा अगर कोई लड़की आयी भी तो वो विकास को देखेगी भी नही। ये सुनकर पुनीश और शिल्पा, जो आकाश के साथ बैठे थे, हंस पड़े। ये बात विकास को बिल्कुल अच्छी नही लगी और वे गुस्सा हो गए। अर्शी ने उन्हें कहा कि सब बकवास कर रहे हैं और विकास सच मे अच्छे लग रहे हैं।

प्रियांक ने हिना को विकास का मज़ाक उड़ाने से मना किया और कहा कि विकास भी हिना की तरह उनके दोस्त हैं। विकास ने जाकर अपने कपड़े बदल लिये और रोने लगे। प्रियांक ने उन्हें कपड़े बदलने से मना किया लेकिन वो नही माने। विकास ने कहा कि उन्हें पता है वे सुंदर नही है लेकिन हिना उन्हें और बदसूरत महसूस करवा रही हैं। प्रियांक ने अर्शी से कहा कज वे अब हिना सेकभी बात नही करेंगे। बाहर हिना, आकाश और शिल्पा ने कहा कि वे अटेंशन पाने के लिए ड्रामा कर रहे हैं।



लव और हिना ने बात करते हुए प्रियांक के आठ हुआ किस्सा दोहराया, जिसपर लव ने कहा कि हिना को चिल्लाना नही चाहिये था और प्रियांक और विकास की दोस्ती के लिए नही बोलना चाहिये था। हिना ने कहा कि प्रियांक उनसे लड़ने के बजाए विकास को बोल सकते थे कि हिना की बात गंभीरता से ना लें। लव, पुनीश, शिल्पा, हिना और आकाश डाइनिंग टेबल पर बैठे थे और आकाश ने विकास की नकल लड़ना शुरू कर दिया। जिसे बैडरूम में बैठे प्रियांक, विकास और अर्शी ने देखा। प्रियांक ने कहा कि अब हिना और आकाश में कोई फर्क नही रह क्योंकि हिना ने भी ऐसा ही किया था।

बिग बॉस ने घरवालों को कालकोठारी की सज़ा के लिए तीन सदस्यों का नाम बताने को कहा। काफी बहस के बाद सबने मिलकर आकाश, अर्शी और विकास को जेल भेजा, जहां आकाश ने अर्शी और विकास का जीना हराम करना शुरू कर दिया है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें