बिग बॉस के इन 8 कंटेस्टेंट्स ने कमाए विनर्स से ज़्यादा पैसे !

    बिग बॉस के इन 8 कंटेस्टेंट्स ने कमाए विनर्स से ज़्यादा पैसे !

    बिग बॉस टीवी का ऐसा शो है जिसपर कुछ भी हो सकता है। विवादों से लेकर बड़ी लड़ाईयों और अचानक शुरू होने वाली लव स्टोरीज तक, इस शो में कुछ भी हो सकता है। इस शो में लोग अपने एक अवतार में हिस्सा लेते हैं और ऑडियंस को इस प्रतियोगियों के बारे में अलग-अलग बातें जानने का मौका मिलता है। बिग बॉस के घर में लगभग हर रोज़ ही कुछ ना कुछ चौकने वाले बात होती है।

    लेकिन बिग बोस्सके बारे में एक और बात है जो आपको हैरान कर सकती है और वो है घरवालों को मिलने वाले पे चेक और उनके बीच का अंतर। जहां बहुत से कंटेस्टेंट्स को साधारण अमाउंट ऑफर किया जाता है वहीं कुछ को शो पर रहने के लिए मोती रकम मिलती है। यहां तक कि इस शो में बहुत सी बार ऐसा भी हुआ है कि इसके कंटेस्टेंट्स ने शो के विजेताओं से भी ज़्यादा पैसे कमा लिए। आइये आपको बट्टे हैं ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट्स के बारे में -

    1. बिग बॉस 11 में हिना खान

    हिना को घर में शुरुआत के 10 हफ्ते बिताने के लिए 1.25 करोड़ रुपये दिए गए थे जबकि शो की विनर शिल्पा शिंदे को हर हफ्ते के लिए मात्र 6 लाख रुपये दिए गए। इस हिसाब से जहां शिल्पा को जीतने पर 1.29 करोड़ रुपये मिले वहीं हिना ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की।

    बिग बॉस के इन 8 कंटेस्टेंट्स ने कमाए विनर्स से ज़्यादा पैसे !

    2. बिग बॉस 9 में रिमी सेन

    माना जाता है कि रिमी को घर में थोड़ा एक्शन लाने के लिए 2 करोड़ रुपये दिए गए थे।

    बिग बॉस के इन 8 कंटेस्टेंट्स ने कमाए विनर्स से ज़्यादा पैसे !

    3. बिग बॉस 4 में खली

    जहां श्वेता तिवारी को बड़ी रकम दी गयी थी वहीं खली के इंटरनेशनल एक्सपोज़र के चलते उन्हें हर हफ्ते 50 लाख रुपये के लिए दिए गये थे।

    बिग बॉस के इन 8 कंटेस्टेंट्स ने कमाए विनर्स से ज़्यादा पैसे !

    4. बिग बॉस 8 में करिश्मा तन्ना

    करिश्मा शो की फाइनलिस्ट थीं लेकिन जीत नहीं पायीं। हालांकि उन्होंने शो के विजेता गौतम गुलाटी से ज़्यादा पैसे कमाए थे। करिश्मा को हर हफ्ते 10 लाख रुपये मिलते थे।

    बिग बॉस के इन 8 कंटेस्टेंट्स ने कमाए विनर्स से ज़्यादा पैसे !

    5. बिग बॉस 7 में तनिषा मुखर्जी

    तनिषा को बिग बॉस के घर में रहने के लिए हर हफ्ते के 7.5 लाख रुपये मिले थे!

    बिग बॉस के इन 8 कंटेस्टेंट्स ने कमाए विनर्स से ज़्यादा पैसे !

    6. बिग बॉस 10 में राहुल देव

    राहुल को बिग बॉस में रहने के लिए 2 करोड़ रुपये दिए गये थे।

    बिग बॉस के इन 8 कंटेस्टेंट्स ने कमाए विनर्स से ज़्यादा पैसे !

    7. बिग बॉस 10 में बानी जे

    शो की फाइनलिस्ट बानी जे को कुल-मिलाकर 1.55 करोड़ रुपये दिए गये थे जो कि शो के विनर मनवीर से कहीं ज़्यादा थे।

    बिग बॉस के इन 8 कंटेस्टेंट्स ने कमाए विनर्स से ज़्यादा पैसे !

    8. बिग बॉस 4 में पामेला एंडरसन

    पामेला भले ही बिग बॉस के घर में मात्र तीन दिन तक रही हों लेकिन उनके हॉलीवुड स्टार होने की वजह से उन्हें 2.5 करोड़ रुपये दिए गये थे।

    बिग बॉस के इन 8 कंटेस्टेंट्स ने कमाए विनर्स से ज़्यादा पैसे !