पहली बार करण जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करण' में नज़र आयेंगे ये 8 बॉलीवुड सेलेब्स !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
करण जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' का सीजन 6 शुरू हो चुका है और फैन्स दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट की दोस्ती को देख बेहद खुश हैं। इस शो पर हमेशा की तरह इस साल भी हम बॉलीवुड स्टार्स को अपनी ज़िन्दगी के बारे में अनजानी बातें बताते हुए और मस्ती करते देखेंगे। कॉफ़ी विद करण 6 में हम सभी कुछ बढ़िया जोड़ियों को देखने वाले हैं तो वहीं बहुत सारे स्टार्स इस साल पहली बात करण के इस शो का हिस्सा बनेंगे।
आइये आपको बताते हैं कौन हैं ये स्टार्स -
सारा अली खान
सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ करण जौहर के शो पर आने वाली हैं। इन दोनों के एपिसोड की शूटिंग सबसे पहले हुई थी और जहाँ हम सभी सारा की फिल्म 'सिम्बा' का इंतज़ार कर रहे हैं वहीं उनकी कॉफ़ी परफॉरमेंस कैसी है ये देखना तो बनता है।

जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर को इस साल करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा ने लॉन्च किया था आर अब जह्न्व्फी करण के शो में भी नज़र आने वाली हैं। हालाँकि इस शो में वो ईशान खट्टर के साथ नहीं बल्कि अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ शिरकत कर रही हैं। हम सभी ने श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के बाद कपूर परिवार को एक साथ आते देखा है और जाह्नवी और उनकी बहन ख़ुशी के रिश्ते को अर्जुन और अंशुला के साथ ताकतवर होते भी देखा है। हमें पूरा भरोसा है कि जाह्नवी कॉफ़ी विद करण में कमाल ज़रूर करेंगी।

राजकुमार राव
खबर है कि बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक राजकुमार राव भी इस साल कॉफ़ी विद करण में डेब्यू कर सकते हैं। राजकुमार इस शो पर अपनी फिल्म 'स्त्री' की को-स्टार श्रद्धा कपूर के साथ आयेंगे। जहाँ फ़िलहाल करण जौहर ने उनके आने की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं वहीं हमें उम्मीद है कि वे शो का हिस्सा ज़रूर बनेंगे।

बादशाह
बॉलीवुड के बैड बॉय बादशाह भी कॉफ़ी विद करण में इस साल आने वाले हैं। हम सभी को उम्मीद है कि बादशाह अपने से पूछे सभी सवालों के जवाब रैप करके देंगे।
दिलजीत दोसांझ
बॉलीवुड के सूरमा दिलजीत दोसांझ, रैपर बादशाह के साथ कॉफ़ी विद करण में अपना डेब्यू करने वाले हैं। दिलजीत ने इस साल करण जौहर के साथ फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में काम किया था।

आयुष्मान खुराना
इस साल दो बैक टू बैक हिट फ़िल्में देने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना भी करण जौहर के चैट शो पर आयेंगे। आयुष्मान ज़रूर अपनी फिल्मों के बारे में और अपनी पत्नी के बारे में शो पर बात करते नज़र आयेंगे। हमें उम्मीद है कि आयुष्मान इस शो पर गाना भी गायेंगे।

विक्की कौशल
इस साल के सभी को अपने बेहतरीन काम से खुश कर सबके फेवरेट बने एक्टर विक्की कौशल भी कॉफ़ी विद करण में पहली बार देखने को मिलेंगे। विक्की शो में आयुष्मान खुराना के साथ देखने को मिलेंगे। हमें उम्मीद है कि हमें उनके बारे में जितना हो सके उससे ज्यादा जानने को मिलेगा।
क्रिकेटर के एल राहुल और हार्दिक पांड्या
करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण के सीजन 6 में सिर्फ बॉलीवुड के स्टार्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया के दो फेमस नाम भी शामिल होने जा रहे हैं। क्रिकेटर के एल राहुल और हार्दिक पांड्या भी करण जौहर के साथ इस शो पर बातचीत करते नज़र आयेंगे। हमें उम्मीद है कि हार्दिक बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के फेवरेट होने का राज करण को ज़रूर बताएँगे।

ईशान खट्टर
जहां शाहिद कपूर हर साल अपनी किसी ना किसी को-स्टार और फिर 2017 में पत्नी मीरा के साथ कॉफ़ी विद करण में आये वहीं इस साल वे अपने भाई के साथ शो में नज़र आयेंगे। ईशान खट्टर और शाहिद कपूर इस साल करण जौहर के साथ कॉफ़ी काउच पर अपनी ज़िन्दगी, बॉलीवुड और करियर के बारे में बातचीत करने वाले हैं। ये पहले बार है कि ईशान करण के शो पर आ रहे हैं। उन्होंने इस साल करण जौहर की प्रोड्यूस की फिल्म धड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

प्रभास, राणा दग्गुबती और एस एस राजमौली
बाहुबली प्रभास और उनके साथी कलाकार राणा दग्गुबती और डायरेक्टर एस एस राजमौली पहली बार करण के शो पर नज़र आयेंगे। ये पहली बार है कि आप इन तीनों को किसी हिंदी चैट शो पर देखेंगे। प्रभास, राणा और राजमौली आपको करण के शो पर एक-दूसरे की पोल खोलते और खूब मस्ती करते नज़र आयेंगे।

हर्षवर्धन कपूर और रिया कपूर
बहन जाह्नवी कपूर की तरह हर्षवर्धन कपूर भी अपनी बहनों के साथ करण के शो में आने वाले हैं। यहां उनके साथ सोनम कपूर होंगी, जो कई बार कॉफ़ी काउच पर बैठकर करण से बात कर चुकी हैं। इसके साथ ही उनकी दूसरी बहन रिया कपूर भी उनके साथ होंगी, जो कि पहली बार करण के शो पर नज़र आयेंगी।

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन
बॉलीवुड के नए फेवरेट कार्तिक आर्यन भी इस साल कॉफ़ी विद करण में शिरकत कर रहे हैं और उनके साथ होंगी एक्ट्रेस कृति सेनन। कृति भी इस शो पर पहली बार आने वाली हैं। इस जोड़ी को देखने के लिए हम सभी बेहद बेसब्र हैं।

- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें