इन टीवी रियलिटी शोज़ ने साल 2018 में खो दी अपनी पॉपुलैरिटी !

    इन टीवी रियलिटी शोज़ ने साल 2018 में खो दी अपनी पॉपुलैरिटी !

    इन टीवी रियलिटी शोज़ ने साल 2018 में खो दी अपनी पॉपुलैरिटी !

    साल 2018 ख़त्म होने वाला है और वक़्त है कि इस साल के खोए-पाए का हिसाब लगाया जाए। बॉलीवुड की फिल्मों से तो दर्शकों को इस साल कुछ नायाब तोहफे मिले। लेकिन टीवी पर मामला ज़रा मिला जुला रहा। लेकिन इस साल जिस एक डिपार्टमेंट में टीवी ने निराश किया, वो है रियलिटी शोज़।

    टीवी पर इस साल गिनती के रियलिटी शो शुरू हुए और पुराने शोज़ के ही नए सीज़न के साथ काम चलाना पड़ा। और उसमें भी हुआ ये कि कई पॉपुलर रियलिटी शो के 2018 वाले सीज़न, पहले से ख़राब निकले। आइए आपको बताते हैं ऐसे शोज़ के बारे में:

    1. बिग बॉस 12

    इन टीवी रियलिटी शोज़ ने साल 2018 में खो दी अपनी पॉपुलैरिटी !

    एंटरटेनमेंट की दुनिया में किसी भी चीज़ के साथ सलमान खान का नाम जुड़ जाए तो उसका हिट होना लगभग तय है। लेकिन बिग बॉस 12 के साथ सलमान का नाम भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सका। टी आर पी के हिसाब से टॉप 10 में रहने के लिए भी इस साल इस शो को लगातार स्ट्रगल करनी पड़ी। अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के अफेयर के अलावा इस बार इस शो में कुछ भी मज़ेदार नहीं हुआ।

    2. दस का दम

    इन टीवी रियलिटी शोज़ ने साल 2018 में खो दी अपनी पॉपुलैरिटी !

    ये साल सलमान खान के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा। सलमान सालों बाद अपने शो ‘दस का दम’ के साथ इस साल फिर से टीवी पर लौटे। लेकिन इस शो की टी आर पी लगातार हिचकोले खाती रही और दर्शकों को भी इस शो से कुछ ख़ास एंटरटेनमेंट नहीं मिला।

    3. एमटीवी रोडीज

    इन टीवी रियलिटी शोज़ ने साल 2018 में खो दी अपनी पॉपुलैरिटी !

    रोडीज ऐसा टीवी शो है जिसके साथ 90s में पैदा हुए लोगों की शुरूआती जवानी जुड़ी है। लेकिन अपने 15वें सीज़न में पहुंचकर ये शो बहुत पकाऊ हो गया है। नतीजा ये कि ण इस शो को अब दर्शकों को उतना प्यार मिला और ण ही ये टी आर पी में ऊपर आया।

    4. कपिल शर्मा का शो

    इन टीवी रियलिटी शोज़ ने साल 2018 में खो दी अपनी पॉपुलैरिटी !

    कपिल शर्मा ने इस साल अपने शो का नाम बदलकर ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ कर दिया । इतना ही नहीं, उन्होंने शो का फॉर्मेट और हुलिया भी काफी हद तक बदल दिया। लेकिन एक बात तो माननी पड़ेगी कि शो का नाम बदले या कुछ भी, लेकिन कपिल का शो कपिल के ही नाम और चेहरे पर चलता है। इतना सब करने के बावजूद कपिल का शो बुरी तरह पिट गया और इसे बीच में ही बंद करना पड़ा।