पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' डायरेक्ट करने वाले तलत जानी का निधन !

    पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' डायरेक्ट करने वाले तलत जानी का निधन !

    टीवी की दुनिया के मशहूर डायरेक्टर तलत जानी का निधन हो गया है। 6 अक्टूबर को उनके बाथरूम में गिर जाने की खबर आई थी, जिसके बाद उन्हें वसाई ईस्ट के IASIS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद दो बार उन्हें स्ट्रोक आया और उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

    आपको बता दें, तलत वही हैं जिन्होंने टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ डायरेक्ट किया था। इसके अलावा सीरियल ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ 'ख्वाहिश', 'सन्नाटा: द साइलेंस', 'हिना' सहित ऐसे 12 टीवी शोज़ को डायरेक्ट किया। तलत ने बॉलीवुड फिल्मों को भी डायरेक्ट किया। उन्होंने फिल्म दिव्या भारती की पॉपुलर फिल्म ‘रंग’, तुषार और करीना कपूर के साथ फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।

    उनके निधन की खबर के बाद बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।....

    तुषार ने उन्हें श्रद्दांजलि देते हुए लिखा है – ये एक अकेले ऐसे डायरेक्टर थे, जिन्होंने मुझे और पापा (जितेन्द्र) को डायरेक्ट किया है। आपको बता दें, तलत ने फिल्म ‘रंग’ में जितेन्द्र को दिव्या भारती के पिता के रूप में डायरेक्ट किया था। और तुषार कपूर को उनके करियर की तीसरी फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ में उन्हें।

    पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' डायरेक्ट करने वाले तलत जानी का निधन !

    इसके बाद टीवी एक्टर कुणाल वर्मा ने भी ट्वीट कर दुःख जताया है, और उन्हें उनके करियर में यहां तक पहुँचाने का श्रेय उन्हें दिया है। तलत ने कुणाल को उनके पहले टीवी सीरियल ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ में मुख्य किरदार के तौर पर डायरेक्ट किया था।