...तो इसलिए हमें सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का है बेसब्री से इंतजार!

    ...तो इसलिए हमें सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का है बेसब्री से इंतजार!

    ईद हमेशा से एक खास त्यौहार है। और ये तब और खास हो जाता है जब सलमान खान अपनी फिल्म लेकर हाज़िर होते हैं। पिछले कुछ सालों से ईद सलमान के नाम है। ईद पर रिलीज़ हुई सलमान की फिल्मों ने अभी तक ताबड़तोड़ कमाई की है। अब एक बार फिर सलमान अपने फैन्स को ईदी देने आ गये हैं। उनकी फिल्म ‘रेस 3’ ईद पर यानि कल 15 जून को रिलीज़ हो रही है।

    ये रेस फ्रंचाइजी की तीसरी और सलमान की पहली रेस है। इससे पहले इसके दोनों पार्ट में सैफ अली खान लीड रोल में थे। इसकी पिछली फिल्मों ने कमाल की कमाई की थी उम्मीद की जा रही है सलमान के होने से ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाएगी। इस फिल्म की एक खास बात ये भी है कि फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। जो इससे पहले ‘ABCD’ और ‘ABCD 2’ को डायरेक्ट कर चुके हैं। इस सीरीज की पहली दो फ़िल्में अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि रेमो के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ पायेगी।....

    बॉक्स ऑफिस –

    रेस फ्रंचाइजी की पहली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया था। साथ ही फिल्म की कहानी को खूब पसंद किया गया। अब सलमान की फिल्म से उस कमाई से दोगुनी कमाई की उम्मीद की जा रही है। साल 2008 में सैफ अली खान की ‘रेस’ ने उस वक़्त बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और ‘रेस 2’ 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। अब सलमान को फिल्म की कमाई से ये सबही आंकड़े पीछे छोड़ने होंगे।

    बॉबी देओल का कमबैक

    इस फिल्म को लेकर सभी इसलिए भी ज्यादा एक्साइटेड हैं, क्योंकि इस फिल्म से बॉबी देओल अपनी वापसी कर रहे हैं। और उन्हें खुद भी इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। बॉबी इस फिल्म में सलमान को कड़ी टक्कर देते नज़र आ रहे हैं और पहली बार उन्होंने भी सलमान की तरह अपनी शर्ट उतारी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में बॉबी की परफॉरमेंस कैसी होगी।

    भाई का स्वैग

    जैसा की पिछली दोनों ही फिल्मों में सैफ अली खान लीड में थे। तो इस फिल्म में सलमान ने एंट्री ली है। फिल्म में बेशक बहुत सारे स्टार्स हैं लेकिन ये सलमान की फिल्म है सिर्फ सलमान की। इसमें भाईजान का अपना स्वैग है जिसे लोग पसंद करते हैं। खास कर एक्शन सीन की तो भरमार है। जिसे सलमान पर फिल्माया गया है।

    फिल्म की खासियत

    फिल्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसकी शूटिंग अलग अलग जगह, जैसे दुबई, थाईलैंड, लद्दाक में हुई है। इंटरनेशनल फील देने के लिए एक्शन सीन, एडिटिंग और सिनेमाटोग्राफी पर बारीकी से काम किया गया है। यही सब इस फिल्म को इंटरनेशनल फील करा रहे हैं।

    सस्पेंस

    रेस सीरीज की सबसे बड़ी बात यही है कि पूरी फिल्म सस्पेंस से भरी हुई है। हर 15 मिनट में फिल्म में एक नया ट्विस्ट देखने को मिला था। खासकर वो नेगेटिव से पॉजिटिव करैक्टर में आ जाना। आखिरी समय तक समझ नहीं आता कि कौन गेम खेल रहा है। यही सस्पेंस की उम्मीद सलमान की ‘रेस 3’ से है।