टीवी की इन 5 बहुओं ने बॉलीवुड फिल्मों में किया आइटम नंबर !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड आइटम सॉन्ग का होना फिल्मों में जान डालने जैसा होता है। एक ऐसा भी वक़्त था जब लगभग हर फिल्म में एक आइटम नंबर होना जरुरी होता था। इन्हीं आइटम सॉन्ग से हेलेन और मलाइका अरोरा जैसी एक्ट्रेसेज़ को पहचान मिली। शुरूआती समय में एक्ट्रेस आइटम नंबर करने से कतराती थी, लेकिन अब कैटरीना करीना सभी आइटम नंबर कर चुकी हैं।
कैटरीना को चिकनी चमेली और शीला की जवानी जैसे गानों में खूब सराहा गया। ये गाने आज भी उतने ही हिट हैं। लेकिन आइटम सॉन्ग करने की इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस भी पीछे नहीं हैं। भले ही ये एक्ट्रेसेज़ बॉलीवुड में कोई खास कमाल नहीं कर पाई हों। लेकिन ये आइटम नंबर कर इन्होने अपनी पहचान बनाई।
श्वेता तिवारी

श्वेता टीवी जगत का बड़ा नाम है। ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभा कर ये हर घर के लिए आदर्श बेटी और बहु बन चुकी थीं। लेकिन इन्हें फिल्मों में आइटम नंबर करते देखना इनके फैंस के लिए थोडा अलग था। श्वेता ने साल 2011 में आई फिल्म ‘बिन बुलाये बाराती’ में ये डांस नंबर परफॉर्म किया था।
शिल्पा शिंदे

‘बिग बॉस 11’ विनर शिल्पा ने शो ‘भाबी जी घर पर है’ के मेकर्स के साथ विवाद होने के बाद ये शो छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में आइटम नंबर किया था।
मोनी रॉय

टीवी की नागिन एक्ट्रेस मोनी रॉय अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान तक की फेवरेट एक्ट्रेस हैं। जल्दी ही वो बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन मोनी भी अपने डेब्यू से पहले फिल्म ‘तुम बिन 2’ में आइटम उम्बेर कर चुकी हैं।
बरखा बिष्ट

बरखा टीवी की सबसे हॉटेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं। सीरियल्स के अलावा वो रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘राजनीति’ में आइटम नंबर कर चुकी हैं।
सुरवीन चावला, शयन्तनी घोष और अमृता

टीवी की इन एक्ट्रेसेज़ को आपने अक्सर सूट और साड़ी में सीरियल्स में देखा होगा। इन आदर्श बहुओं के हॉट अवतार को देख कर हम तब हैरान हो गए थे, जब ये एक्ट्रेसेज़ अजय देवगन की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के गाने ‘धोखा धोखा’ में आइटम नंबर करती नज़र आई थी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें