नाग-नागिन की कहानी पर बने हैं टीवी के ये 4 शो !

    नाग-नागिन की कहानी पर बने हैं टीवी के ये 4 शो !

    एक दौर था जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नाग-नागिन पर बहुत सी फिल्में बनती थी। लोग एक इच्छाधारी नागिन की प्रेम कहानी और फिर बदला देखने के लिए बेताब रहते थे। यही वजह रही है कि एक ही समय पर नागिन की कहानियों पर बहुत सी फिल्में बनी। ये काल्पनिक ही सही लेकिन आज भी लोगों का मनोरंजन करती हैं। इसी तर्ज पर टीवी पर भी नागिन की कहानियों को दिखाया जाने लगा। और एक बार फिर लोगों की दिलचस्पी नागिन की तरफ लौट आई।

    बॉलीवुड की इन 11 नाग-नागिन पर आधारित फिल्मों को आपको ज़रूर देखना चाहिए !

    पहले भी टीवी पर नाग-नागिन की कहानियों को दिखाया गया है, लेकिन अब की कहानियों को लोग ज़्यादा पसंद करते हैं। तो ये हैं टीवी के वो सीरियल जो नाग-नागिन की कहानी, उनके बदले को बयां करते हैं –

    जानिए 'नागिन 3' की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के बारे में सबकुछ!

    नागिन- शयन्तानी घोष

     -

    2007 में ज़ी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ ये शो उस वक़्त काफी पॉपुलर हुआ था। इस शो में शयन्तानी घोष लीड रोल में थी। सीरियल में शयन्तानी अमृता नाम की एक इच्छाधारी नागिन बनी थी। जो सिंह परिवार से अपने माँ-बाप की मौत का बदला लेती है। अमृता कभी भी नागिन के भेष में आ जाती थी तो कभी भी एक नागिन बन अपना बदला पूरा करती थी। इस कांसेप्ट को दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया।

    तस्वीरें: जानिए 'नागिन 3' की स्टारकास्ट और उनके लुक्स के बारे में !

    नागिन –मौनी रॉय

     -

    नाम बेशक एक जैसे हैं, लेकिन ये दोनों शो अलग हैं। इस शो की नागिन मौनी रॉय थी। जो अब तक नागिन बन कर ऑडियंस को याद हैं। साल 2015 में कलर्स पर आया ये शो टीवी का सबसे पॉपुलर शो बना रहा। हालाँकि इसकी कहानी भी कुछ वैसी ही है, जहां शिवान्य के किरदार में मौनी अपने माँ-बाप की मौत का बदला लेती हैं। इस शो की पॉपुलैरिटी देखते हुए इसका दूसरा सीजन भी लाया गया था और अब तीसरा सीजन भी तैयार है।

    जानिए टीवी की नई 'नागिन' करिश्मा तन्ना के बारे में सबकुछ !

    विषकन्या

     -

    ज़ी टीवी का ये सीरियल एक ऐसी लड़की पर आधारित था। जिसका जन्म विषकन्या के रूप में हुआ है। जो एक जहरीली लड़की है। इसी कहानी को सीरियल में दिखाया गया था। हालाँकि ये शो उतना हिट साबित नहीं हुआ और जल्दी ही बंद हो गया।

    इच्छाप्यारी नागिन

     -

    सोनी टीवी का ये शो बच्चों को ध्यान में रख कर बनाया गया था। जहां नागिन को एक अच्छे किरदार में दिखाने की कोशिश की गई। जहां न तो नागिन को अपना बदला पूरा करना होता था और न ही उसमें नागमणि या किसी पंडित की झंझट थी। यहां नागिनस्थान से नागिन धरती पर लोगों को नागिन की अच्छाई बताने आती हैं। जो बाकि शोज़ से काफी मज़ेदार है।