हार्ट अटैक ने ली टीवी के इन टैलेंटेड स्टार्स की जान !

    हार्ट अटैक ने ली टीवी के इन टैलेंटेड स्टार्स की जान !

    साल 2017 जहां बहुत कुछ अच्छा लेकर आया वहीं इस बीते साल हमने अपने बहुत से फेवरेट स्टार को हमेशा के लिए खो दिया। अचानक हुई इन मौतों ने हमें हिला कर रख दिया। कुछ की मृत्यु बिमारी से हुई तो कुछ हार्ट अटैक का शिकार हुए। कम उम्र में हार्ट अटैक ने बहुत से टैलेंटेड एक्टर्स को हमेशा के लिए हमसे छीन लिया।

    अगर टीवी स्टार्स की बात की जाए तो ऐसे बहुत से एक्टर्स जिन्होंने हार्ट अटैक की वजह से कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। ये बहुत दुखद था।

    6 टीवी एक्टर्स जो हार्ट अटैक की वजह से दुनिया छोड़ गये -

    1. रीमा लागू

    बॉलीवुड और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी बेहतरीन एक्ट्रेस रीमा लागू ने बीते साल 18 मई को हमें अलविदा कह दिया। रीमा उन एक्ट्रेसेज में शामिल थी जिन्होंने लीड रोल न करते हुए भी एक अलग पहचान बनाई। रीमा को सलमान खान की ऑन स्क्रीन माँ के रूप में भी जाना जाता था। एक हार्ट अटैक ने सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस को हमसे छीन लिया। टीवी और बॉलीवुड में हमेशा इनकी कमी खलेगी। इन्होंने 59 की उम्र में दुनिया छोड़ दी।

    2. रज्जाक खान

    रज्जाक को आपने कई फिल्मों और टीवी पर कॉमिक रोल में देखा होगा। अपने अलग कॉमिक अंदाज़ के लिए जाने गए रज्जाक भी अब हमारे बीच नहीं रहे। सीने में उठे अचानक दर्द के बाद इन्हें हॉली फैमिली हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रज्जाक करीब 90 फ़िल्में और एक दो टीवी शोज़ में नज़र आ चुके हैं।

    3. अबीर गोस्वामी

    टीवी एक्टर अबीर कई पॉपुलर टीवी शो का हिस्सा रह चुके हैं। इन्हें 31 मई 2013 को दिल का दौरा पड़ा और बाद में हॉस्पिटल में इनकी मौत हो गई। उस वक़्त अबीर सिर्फ 37 साल के थे।

    4. फारुख शेख

    एक्टर फारुख की मृत्यु भी हार्ट अटैक से हुई जब से अपने परिवार के संग दुबई में छुट्टियां मनाने गए हुए थे। 27 मई 2013 के दिन इन्होंने आखिरी सांस ली। ये अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते थे।

    5. विवेक शौक़

    एक्टर विवेक भी कई फिल्मों आयर टीवी शोज़ में एक्टिव रहे हैं। इन्होंने ने भी हार्ट अटैक के आगे घुटने टेक दिए और हेमशा के लिए परिवार और दुनिया को छोड़ दिया।

    6. सुधा शिवपुरी

    साल 2014 में सुधा शिवपुरी भगवन को प्यारी हो गई। सुधा लम्बे वक़्त से बीमार चल रही थी, लेकिन अचानक आये हार्ट अटैक ने आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी। सुधा टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में बा के रूप में नज़र आ चुकी हैं। सबसे बुज़ुर्ग किरदार निभाने के बाद इन्होंने 79 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा।