'उड़ता पंजाब' है कहानी भटके हुए युवाओं और एक बरबाद हो रही पीढ़ी की !
शाहिद कपूर , करीना कपूर , आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' एक बेहद महत्वपूर्ण फिल्म साबित हो सकती है। यह फिल्म पंजाब के युवाओं के बीच बढ़ रही ड्रग्स की लत को लेकर बनायी गयी है और देश के सबसे धनी और विकसित राज्य के धीरे धीरे खुद को तबाही की और ले जाने की वो दास्ताँ है जिसके बार में थोड़ी सी भी जानकारी जुटाने पर आपको झटका लगेगा कि क्या सच- मुच हालात इतने खराब हैं ?
जी, हालात सचमुच ही इतने खराब हैं। हाल में ही किये गए अनेक सर्वे देखे जाएँ तो आंकड़े बताते हैं कि अधिकतर गाँवों के हर एक घर में कोई न कोई ड्रग एडिक्ट है। पंजाब राज्य के मालवा प्रदेश से लेकर लगभग 70 % हिस्से में ड्रग्स का प्रकोप काफी ज़्यादा है। यहाँ की पुलिस के द्वारा की गई खोज और जाँच के बाद यह पता चला कि यहां बिना प्रिस्क्रिप्शन और रिकार्ड्स के नशीली दवाएं केमिस्ट की दुकानों पर मिल जाती हैं। इसी वजह से यहाँ युवाओं को कोई भी परेशानी नहीं होती इन ड्रग्स को पाने में।
ये पाया गया है कि १५% लोग भुक्की (एक नैसर्गिक ड्रग जोकि बीड़ी या गांजे की तरह फूंकी जाती है ) का इस्तेमाल करते हैं नशे के लिए, वहीँ 20 % लोग केमिकल ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं। यहाँ तक यह भी कहा जाता है कि यह ड्रग की समस्या पंजाब के आतंरिक राज्य चुनावों में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं . जहाँ लोग इसी मुद्दे पर वोट मांगते हैं और ड्रग्स का ही लालच देकर लोगों को वोट देने पर मजबूर किया जाता है। गाँव के गाँव इस ड्रग की महामारी के चपेटे में बरबाद हो रहे हैं , और रिहैबिलिटेशन सेंटर्स भरे पड़े हैं। पंजाब का सीमा से लगे होना भी इसकी एक बहुत बड़ी वजह है।
'उड़ता पंजाब ' इसी खतरे को दर्शाती एक कहानी है। डॉक्टर का किरदार निभा रही करीना कपूर खान , पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में दिलजीत दोसांझ , प्रोफेशनल हॉकी प्लेयर बनने के सपने देखती आलिया भट्ट और रॉकस्टार टॉमी सिंह का किरदार निभाते शाहिद कपूर : सभी बेहद प्रभावी लग रहे हैं जहाँ करीना दिलजीत के साथ मिलके ड्रग्स की दुनिया की इस अँधेरी सच्चाई पर से पर्दा उठाने के लिए जूझती नज़र आएँगी।
आलिया और शाहिद एक बार फिर साथ नज़र आएंगे शानदार के बाद और ये जोड़ी इस बार अपने नए अवतार में शायद कुछ बेहतर कर दिखाये और वो सारी उम्मीदें पूरी करे जो इनकी पिछली फिल्म से न हो पाईं।
'उड़ता पंजाब' सिनेमाघरों में आ रही है 17 जून को।