टूटते-जुड़ते सपनों की कहानी है फिल्म 'फन्ने खां' का गाना 'तेरे बिना तू' !

    टूटते-जुड़ते सपनों की कहानी है फिल्म 'फन्ने खां' का गाना 'तेरे बिना तू' !

    लोग किसी को अपनी जिंदगी का आदर्श बना लेती हैं और फिर जिंदगी भर उसी की तरह बनने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि दुनिया में उनके जैसा कोई भी नहीं सिवाय एक इंसान के, वो खुद ! और इसी मैसेज के साथ आया है फिल्म ‘फन्ने खां’ का गाना ‘तेरे जैसा तू।’ 

    ‘तेरे जैसा तू’ गाना, ‘फन्ने खां’ की कहानी का निचोड़ है। अनिल कपूर, राजकुमार राव, ऐश्वर्या राय जैसे बेहतरीन एक्टर्स से सजी फिल्म ‘फन्ने खां’ एक खूबसूरत फिल्म लग रही है। और ये गाना बेहद खूबसूरत है। एक लड़की है, जिसका शरीर उसके सपनों के आड़े आ रहा है। वो अपने मोटापे से खुद न भी परेशान हो, लेकिन ये दुनिया कदम-कदम पर उसे एहसास करा रही है कि वो एक सिंगर नहीं बन सकती, क्योंकि उसका शरीर स्टेज पर दिखने लायक नहीं है। 

    इस लड़की का किरदार निभा रही हैं पिहू संद और उनके पिता के किरदार में हैं बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अनिल ‘झक्कास’ कपूर। अपनी बेटी के नाकाम होने का दुःख झेलते पिता के किरदार में अनिल बहुत बेहतरीन लग रहे हैं। उनके चेहरे पर ये दुःख देखकर एक बार के लिए आप भी दुखी महसूस करेंगे। ‘तेरे जैसा तू’ गाने के लिरिक्स बहुत खूबसूरत हैं और इन्हें लिखा है ‘रॉकस्टार’ के गाने लिखने वाले इरशाद कामिल ने। 

    इन लिरिक्स को बेहतरीन मेलोडी की चाशनी में लपेटा है संगीतकार अमित त्रिवेदी ने। मोनाली ठाकुर ने इस गाने को गाने में गले नहीं, दिल का इस्तेमाल किया है, ये बात गाना सुनते वक़्त आपकी आँखों को महसूस होगी। अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म ‘फन्ने खां’ 3 अगस्त 2018 को रिलीज़ हो रही है।

    यहां देखिए फिल्म ‘फन्ने खां’ का गाना ‘तेरे जैसा तू’-