'पीहू' ट्रेलर: मां की लाश के साथ घर में अकेली 2 साल की बच्ची की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी !

    'पीहू' ट्रेलर: मां की लाश के साथ घर में अकेली 2 साल की बच्ची की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी !

    क्या आप अपनी 2 साल की बच्ची को अकेला घर पर छोड़ सकते हैं? अगर आपका 2 साल का बच्चा घर पर है, तो वो क्या कुछ खतरनाक कर सकता है? सोच के देखिए, वो कोई गलत स्विच ऑन कर सकता है। किसी चीज़ पे चढ़ने की कोशिश कर सकता है। या फिर शायद आपके 10-15 मंजिल के फ्लैट की बालकनी में लगी ग्रिल पर चढ़ सकता है। 

    कितना भयानक है न ये ! फिल्म ‘पीहू’ का ट्रेलर इतना ही भयानक है। ट्रेलर की शुरुआत में आपको 2 साल की एक बच्ची नज़र आती है और पूरे ट्रेलर में वो घर में अकेली ही है। उसके अलावा घर में वो सबकुछ है, जिससे उसे नुकसान पहुँच सकता है। बिजली के स्विच, टेबल, सीढ़ियां, बालकनी और बालकनी में लगी ग्रिल। लेकिन इसके अलावा एक और ऐसी चीज़ है जिसे देखने के बाद आपको लड़की के अकेले होने से और भी दर लगने लगता है। वो है उसकी मम्मी की लाश। 

    ये सब पढ़ते हुए आपको जो डर महसूस हो रहा है। उसे स्क्रीन पर उतार दिया है नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर विनोद कापरी ने। और विनोद ने इस कहानी पर कितनी मेहनत की है ये आपको ‘पीहू’ का ट्रेलर देखते हुए साफ़ महसूस होगा। फिल्म के ट्रेलर को हर तरफ से बहुत ज्यादा तारीफें मिल रही हैं। 

    यहां देखिए फिल्म ‘पीहू’ का ट्रेलर-