बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नान्डीज़ ने इन गानों ने लोगों को दीवाना बना दिया !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नान्डीज़ को बॉलीवुड में बहुत लम्बा समय नहीं हुआ है, लेकिन इतने कम वक़्त में ही भारतीय दर्शकों के बीच उनकी काफी अच्छी पहचान बन चुकी है। ‘हाउसफुल 2’ और ‘किक’ जैसी कामयाब फिल्मों में काम करने के बाद जैकलीन के पास बड़े ऑफर्स की कोई कमी नहीं है। बॉलीवुड में जैकलीन अब तक सलमान खान, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं।
जैकलीन फ़र्नांडिज़ की आने वाली ये 4 फ़िल्में उनके करियर की दिशा बदल सकती हैं !
जैकलीन की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती के अलावा उनका एक स्पेशल टैलेंट है डांस। जैकलीन काफी एक्सप्रेसिव डांस करती हैं और उनके गाने दर्शकों में बहुत ज़्यादा पॉपुलर होते हैं। यही वजह है कि जब बॉलीवुड की डांस-क्वीन कहे जनि वाली माधुरी दीक्षित के पॉपुलर गाने ‘एक दो तीन’ का रीमेक बनाया गया तो इसमें जैकलीन को लिया गया।
फोटोशूट के लिए टॉपलेस हुईं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज !
आइए आपको बताते हैं जैकलीन फर्नांडिस के वो गाने जिन्हें देखकर दर्शक उनकी अदाओं के फैन हो गए-
1. धन्नो- हाउसफुल
इस गाने से जैकलीन ने पहली बार आइटम नंबर करना शुरू किया था। अमिताभ बच्चन के पॉपुलर गाने ‘आपका क्या होगा जनाबे अली’ के इस रीमिक्स गाने पर ‘धन्नो’ के अवतार में जब लोगों ने जैकलीन को देखा तो बस देखते ही रह गए।
2. मुझे तो तेरी लत लग गई- रेस 2
एक नाईट क्लब की सेटिंग में फिल्माए गए इस गाने में जैकलीन फिल्म ‘रेस 2’ में सैफ अली खान के किरदार से अपने प्यार का इज़हार करती नज़र आ रही थीं। जैकलीन की नैचुरल खूबसूरती और उनके कातिलाना डांस स्टेप्स ने इस गाने को बहुत शानदार बना दिया था।
3. जादू की झप्पी- रमैया वस्तावैया
‘रमैया वस्तावैया’ एक फ्लॉप फिल्म थी और इस फिल्म में दर्शकों को कुछ भी नहीं पसंद आया सिवाय जैकलीन के आइटम नंबर के। ‘जादू की झप्पी’ गाने में जैकलीन, इंडिया के डांस किंग कहे जाने वाले प्रभु देवा के साथ डांस कर रही थीं। इस डांस नंबर को लोगों ने बहुत पसंद किया।
4. आ ज़रा करीब से- मर्डर 2
‘मर्डर 2’ के इस गाने के दो वर्ज़न थे, लेकिन लोगों ने जैकलीन वाले वर्ज़न को ही ज़्यादा पसंद किया था। इस गाने में जैकलीन बॉलीवुड के किसिंग स्पेशलिस्ट इमरान हाशमी को सिड्यूस करती नज़र आई थीं।
5. चिट्टियां कलाईयां- रॉय
इस गाने के बारे में तो हमें नहीं लगता किसी को कुछ भी बताने की जरुरत है। इस गाने में सफ़ेद ड्रेस में जैकलीन का डांस देखकर लोग अपने होश भूल बैठे थे।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें