जीतेंद्र: वो एक्टर जिसका डांस देखकर हिन्दुस्तानियों ने थिरकना सीखा !

    जीतेंद्र: वो एक्टर जिसका डांस देखकर हिन्दुस्तानियों ने थिरकना सीखा !

    बॉलीवुड फिल्मों को उनके गानों और डांस नम्बर्स के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और जब भी फिल्मों में डांस की बात होती है, तो जीतेंद्र का नाम लिए बिना बात पूरी नहीं की जा सकती। जीतेंद्र को बॉलीवुड का जम्पिंग जैक कहा जाता है। आज बहुत से लोगों  को जीतेंद्र का डांस देखकर हंसी आ सकती है, लेकिन जीतेंद्र ने जिस तरह का डांस किया उसले असली इंडियन डांस कहा जा सकता है। हम भारतीय स्वाभाविक रूप से डांस में अच्छे नहीं होते, इसलिए जीतेंद्र के डांस स्टेप्स ने भारतीयों को डांस करना सिखाया।

    बॉलीवुड के इन 15 सेलेब्स ने ली हुई है पोल डांसिंग में ट्रेनिंग !

    आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड के जम्पिंग जैक जीतेंद्र के सबसे आइकॉनिक डांस नम्बर्स-

    1. नैनों में सपना, हिम्मतवाला (1983)

    उस दौर में जब डांस कुछ ख़ास पॉपुलर भी नहीं था, जीतेंद्र ने लोगों को अपने इस गाने से थिरकना सिखाया। बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस कही जाने वाली श्रीदेवी के साथ इस गाने में जीतेंद्र को आज भी बहुत पसंद किया जाता है।

    प्रभु देवा के ये 5 डांस नंबर आप आपका दिन बना देंगे !

    2. तोहफ़ा-तोहफ़ा, तोहफ़ा (1984)

    इस गाने को एक समय में हर जगह आराम से सुना जा सकता था। लोगों के बीच इस गाने का ज़बरदस्त क्रेज़ था।

    वजन कम कर इतनी बदल गई हरियाणवी डांसर सपना चौधरी !

    3. ताकी ओ ताकी, हिम्मतवाला (1983)

    इसे जीतेंद्र का सबसे पॉपुलर गाना कहा जा सकता है। 2013 में जब जीतेंद्र की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ का रीमेक बनाया गया तो इस गाने को फिर से एक नए अवतार में पेश किया गया और ये गाना फिर से खूब पॉपुलर हुआ।

    4. तेरे संग प्यार मैं, नागिन (1976)

    ‘नागिन’ अपने वक़्त की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में जीतेंद्र का रोल बहुत छोटा था, लेकिन इस एक गाने को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं।

    5. मस्त बहारों का मैं आशिक, फ़र्ज़ (1967)

    ये गाना पूरी तरह से डांस के लिए ही जाना जाता है। इस गाने में जीतेंद्र का मस्ती भरा अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आया था।

    6. ढल गया दिन, हो गयी शाम (1970)

    बैडमिंटन खेलते हुए डांस, ये सिर्फ़ जीतेंद्र ही कर सकते थे। इस गाने को बॉलीवुड के सदाबहार गानों में रखा जाता है और आज भी लोग इस गाने को पूरी मस्ती के साथ गुनगुनाते हैं।