दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' का ट्रेलर आपको फिल्म देखने के लिए बेताब कर देगा !

    दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' का ट्रेलर आपको फिल्म देखने के लिए बेताब कर देगा !

    भारत में स्पोर्ट्स फिल्मों को जनता से मिक्स्ड रिएक्शन मिलता आया है। ऐसा ज़्यादातर जनता को मसाला फ़िल्में पसंद होने की वजह से होता है। लेकिन समय-समय पर एक ना एक ऐसी फिल्म बॉलीवुड में ज़रूर आती है, को स्पोर्ट्स पर बनी होती है और देश को हिला देने में सफल रहती है। शाहरुख़ खान की चक दे इंडिया, सलमान खान सुल्तान और आमिर की दंगल कुछ बढ़िया और सफल स्पोर्ट्स फिल्मों में से हैं।

    जैसे जैसे इंडस्ट्री एक अलग फेज में जा रही है, दर्शको भी अच्छे कंटेंट वाली फिल्मों को ज़्यादा पसंद कर रहे हैं। यही सही समय है अलग-अलग फ्लेवर की फिल्मों को रिलीज़ करने का। फिल्म 'बंटी और बबली' के डायरेक्टर शाद अली लेकर आये हैं फिल्म 'सूरमा', जो कि हॉकी के खेल पर आधारित है। इस फिल्म का ट्रेलर आज ही रिलीज़ हुआ है और इसमें हॉकी के कप्तान बने एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। आइये करते हैं इस ट्रेलर के बारे में बात -

    संदीप सिंह: फिल्म 'सूरमा' भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिन्हे आज के समय का सबसे प्रेरणादायक हॉकी प्लेयर माना जाता है। संदीप को उनके ड्रैग फ्लिक्स के लिए जाना जाता है और वे पेनल्टी कार्नर के स्पेशलिस्ट हैं। ट्रेलर की शुरुआत में हमने एक यंग संदीप को देखा, जिसे हॉकी में कोई दिलचस्पी नहीं थी।

    दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' का ट्रेलर आपको फिल्म देखने के लिए बेताब कर देगा !

    ज़िन्दगी के गोल्स: संदीप की ज़िन्दगी तब नया मोड़ लेती है, जब वो हरप्रीत से मिलता है। हरप्रीत एक प्रोफेशनल हॉकी प्लेयर है और उसे इम्प्रेस करने के चक्कर में संदीप भी भारत के लिए खेलने के लिए हॉकी की प्रैक्टिस करना शुरू कर देता है और हरप्रीत का दिल जीत लेता है।

    दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' का ट्रेलर आपको फिल्म देखने के लिए बेताब कर देगा !

    मुश्किलें: संदीप के सभी साथी उसका निरदार करते हैं और कहते हैं कि वो एक हॉकी प्लेयर नहीं बन सकता और उसकी उम्र भी ज्यादा हो गयी है। लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के चलते संदीप अपने सपने को पूरा करता है और भारत के लिए खेलता है।

    दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' का ट्रेलर आपको फिल्म देखने के लिए बेताब कर देगा !

    हादसा: संदीप ज़िन्दगी एक भयानक मोड़ तब लेती है जब उसे वर्ल्ड कप मैच से आते हुए ट्रेन में गोली लग जाती है। इस हादसे की वजह से संदीप के शरीर का निचला हिस्सा (कमर से नीचे) पैरेलाइज़ हो जाता है और वो दो साल तक व्हीलचेयर पर पड़ा रहता है। सबने उसे बोला कि अब वो हॉकी कभी दोबारा नहीं खेल पायेगा।

    दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' का ट्रेलर आपको फिल्म देखने के लिए बेताब कर देगा !

    हार के बाद की जीत: लेकिन अपने निश्चय, ताकत और परिवार के सपोर्ट के साथ संदीप वापस आया और साल 2009 में भारत को अजलन शाह कप जीतने में मदद की और साल 2012 के ओलंपिक्स में जगह बनाई।

    दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' का ट्रेलर आपको फिल्म देखने के लिए बेताब कर देगा !

    सपोर्टिंग कास्ट: इस फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट ज़बरदस्त है। फिल्म में विजय राज, कुलभूषण खरबंदा, सतीश कौशिक और अंगद बेदी हैं। अंगद इस फिल्म में संदीप के बड़े भाई विक्रम का किरदार निभा रहे हैं, जो कदम कदम पर संदीप के साथ थे।

    दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' का ट्रेलर आपको फिल्म देखने के लिए बेताब कर देगा !

    देखिये 'सूरमा' का ट्रेलर यहां -