विडियो: आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' का गाना तेरा हुआ आपको मदहोश कर देगा !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
ये साल का वो समय है जब बॉलीवुड और उसके हर फैन पर रोमांस और सिंगर आतिफ असलम की आवाज़ का जादू छाया हुआ है। फ़िल्में जैसे सत्यमेव जयते, लैला मजनू के गानों आतिफ असलम ने अपनी सुरीली और खूबसूरत आवाज़ दी है और अब आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' से उनका एक और नया गाना 'तेरा हुआ' आ चुका है और ये बहुत अच्छा है।

सलमान के छोटे जीजा आयुष शर्मा और एक्ट्रेस वरीना हुसैन की फिल्म 'लवरात्रि' के नए गाने 'तेरा हुआ' में आप आयुष और वरीना को पूरे बड़ोदा में घूमते और एक दूसरे के प्यार में पड़ते देखेंगे। इस गाने में जहां आयुष, वरीना को अपना शहर दिखा रहे हैं वहीं ये दोनों अपने सपनों की दुनिया में भी खोये हुए हैं। इसी के साथ दोनों का डांस भी काफी अच्छा है।

गाने में आपको बड़ोदा की कुछ जगहें देखने को मिलेंगे। आयुष और वरीना की केमिस्ट्री काफी अच्छी है और एक चीज़ जो आपका दिल जीत लेगी वो है आतिफ असलम की आवाज़। गाने के लिरिक्स और टोन किसी का भी मूड सेट करने के लिए बहुत अच्छी है और बहुत जल्दी इसमें खो जाते हैं।

फिल्म 'लवरात्रि' को डायरेक्टर अभिराज मिनावाला ने बनाया है और सलमान खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म इस साल 5 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। देखिये ये गाना यहां -
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें