विडियो: आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' का गाना तेरा हुआ आपको मदहोश कर देगा !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
ये साल का वो समय है जब बॉलीवुड और उसके हर फैन पर रोमांस और सिंगर आतिफ असलम की आवाज़ का जादू छाया हुआ है। फ़िल्में जैसे सत्यमेव जयते, लैला मजनू के गानों आतिफ असलम ने अपनी सुरीली और खूबसूरत आवाज़ दी है और अब आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' से उनका एक और नया गाना 'तेरा हुआ' आ चुका है और ये बहुत अच्छा है।

सलमान के छोटे जीजा आयुष शर्मा और एक्ट्रेस वरीना हुसैन की फिल्म 'लवरात्रि' के नए गाने 'तेरा हुआ' में आप आयुष और वरीना को पूरे बड़ोदा में घूमते और एक दूसरे के प्यार में पड़ते देखेंगे। इस गाने में जहां आयुष, वरीना को अपना शहर दिखा रहे हैं वहीं ये दोनों अपने सपनों की दुनिया में भी खोये हुए हैं। इसी के साथ दोनों का डांस भी काफी अच्छा है।

गाने में आपको बड़ोदा की कुछ जगहें देखने को मिलेंगे। आयुष और वरीना की केमिस्ट्री काफी अच्छी है और एक चीज़ जो आपका दिल जीत लेगी वो है आतिफ असलम की आवाज़। गाने के लिरिक्स और टोन किसी का भी मूड सेट करने के लिए बहुत अच्छी है और बहुत जल्दी इसमें खो जाते हैं।

फिल्म 'लवरात्रि' को डायरेक्टर अभिराज मिनावाला ने बनाया है और सलमान खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म इस साल 5 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। देखिये ये गाना यहां -
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें