मंटो ट्रेलर: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ये फिल्म एक ऐसे लेखक की कहानी है, जो समाज को आईना दिखाना चाहता था !

    मंटो ट्रेलर: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ये फिल्म एक ऐसे लेखक की कहानी है, जो समाज को आईना दिखाना चाहता था !

    डायरेक्टर नंदिता दास की बनाई नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'मंटो' का 15 अगस्त को रिलीज़ हो चुका है। ये ट्रेलर आपको कुछ पल रुककर ये सोचने पर मजबूर करेगा कि क्या आज़ादी के 70 साल बाद भी हम पूरी तरह आज़ाद हो पाए हैं? और स्वतंत्रता का असली मतलब सही में क्या है? ये फिल्म कवि और लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन और उनकी परेशानियों पर बनी है।

    ट्रेलर कि शुरुआत में मंटो बने नवाब पूछते हैं कि 'जब ग़ुलाम थे, तो आज़ादी का ख्वाब देखते थे, और अब आज़ाद हैं तो कौन-सा ख्वाब देखेंगे? वहीं से ट्रेलर की टोन सेट होती है, जहां मंटो अपनी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार को छोड़ने से इनकार करते हैं।

    ये ट्रेलर बहुत बढ़िया है और इसमें आप मंटो की ज़िन्दगी के संघर्ष को देखेंगे। उनकी किताबें, ख़ासकर 'ठंडा गोश्त' के आने के बाद उन्हें सेंसरशिप से कैसे लड़ना पड़ा था। मंटो पर 6 बार अश्लीलता फैलाने का इल्ज़ाम लगा था क्योंकि वे अपनी लिखी कहानी को ज़रिये समाज को सच का सामना करवाना चाहते थे। ये संघर्ष हमारे देश में आज भी है और नवाज़ अपने एक डायलॉग में बोलते हैं - 'हम क्यों असलियत को वैसा ही नहीं दिखा सकते जैसी वो है? मेरी कहानियां समाज के लिए सच्चाई है।'

    डायरेक्टर नंदिता दास ने मंटो के ज़माने को दिखाने में कामयाब रही हैं। ये ट्रेलर बहुत बढ़िया और खूबसूरत है, जो आपको आज़ादी के समय में ले जायेगा। कुर्ता-पजामा पहने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मंटो के लुक में कमाल लग रहे हैं। इस फिल्म में नवाज़ के साथ एक्टर ऋषि कपूर, दिव्या दत्ता, रसिका दुग्गल, इला अरुण उर राजश्री देशपांडे हैं। इसके साथ ही लेखक जावेद अख्तर इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं।

    ये फिल्म 21 सितम्बर को रिलीज़ होगी। देखिये ये ट्रेलर यहां -