नए गाने 'ओह हमसफ़र' में नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
पिछले काफ़ी दिनों से सिंगर नेहा कक्कड़ और एक्टर हिमांश कोहली के रिश्ते में होने की खबरें मीडिया में फैली हुई हैं। इन दोनों के साथ में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने और पब्लिक में एक-दूसरे के साथ ज़्यादातर दिखाई देने की वजह से लोगों के मन में सवाल है कि क्या ये दोनों सिर्फ दोस्त हैं या उससे कुछ ज्यादा? लेकिन नेहा और हिमांश दोनों ने ही अपने रिश्ते की खबरों को ख़ारिज कर दिया। अब नेहा और हिमांश ने साथ में गाने 'ओह हमसफ़र' किया है और इस गाने में इन दोनों की केमिस्ट्री देखकर ये कहना मुश्किल है कि इनके बीच कुछ नहीं है।

नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ का गाया 'ओह हमसफ़र' एक रोमांटिक गाना है, जिसके बोल आपके कानों में घुल जाते हैं। इस गाने के विज़ुअल्स की बात की जाए तो रोमांटिक गाने में बढ़िया लोकेशन और व्यू के साथ नेहा और हिमांश की केमिस्ट्री चार चांद लगा रही है। ये गाना बहुत ही खूबसूरत पलों को मिलाकर बनाया गया है और इन सभी को देखकर आपका दिल भर आयेगा। शायद यही कारण है कि इस गाने को रिलीज़ होने के मात्र 15 घंटों में 1 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं!

'ओह हमसफर' गाने में हिमांश बालकनी में अकेले बैठे हैं और उन्हें नेहा याद आने लगती है। पूरे गाने में आप हिमांश और नेहा को खूबसूरत पल बिताते देखते हैं और अंत में पता चलता है कि असल में हिमांश, नेहा को किसी वजह से खो चुके हैं। हालांकि ये बात साफ़ नहीं है कि आखिर नेहा के जाने का क्या कारण था।

इस गाने को लिखा है गीतकार मनोज मुंतशिर ने, जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के गाने कौन तुझे को लिखा था। इस गाने को नेहा के भाई टोनी ने कंपोज़ किया है। देखिये ये गाना यहां -
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें