जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' का ट्रेलर एक और देशभक्ति से भरी कहानी बताता है !

    जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' का ट्रेलर एक और देशभक्ति से भरी कहानी बताता है !

    जॉन अब्राहम और डायना पेंटी स्टारर फिल्म 'परमाणु' लंबे समय से रिलीज़ का इंतजार कर रही थी और अब इस फिल्म का ट्रेलर आ गया है। यह फिल्म परमाणु नगरी पोखरन में साल 1998 सीक्रेट रूप से हुए सिलसिलेवार 5 परमाणु परीक्षणों पर आधारित है। इस परीक्षण के बाद से हमारी सरकार ने भारत को एक न्यूक्लियर स्टेट घोषित कर दिया था।

    जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' का ट्रेलर एक और देशभक्ति से भरी कहानी बताता है !

    फिल्म के ट्रेलर में आप एक्टर जॉन अब्राहम, बोमन ईरानी और डायना पेंटी को देखेंगे। जॉन देश हमारे देश में अमेरिका की नज़रों से बचकर परमाणु परिक्षण करना चाहते हैं, जिसके बाद हमारे देश को भी न्यूक्लियर शक्ति के रूप में जाना जा सके। बोमन ईरानी देश के नेता बने हैं जो इस परिक्षण को करने की इजाज़त देते हैं। ट्रेलर में 6 आर्मी अफसर भारत के पोखरण में जान पर जोखिम लेकर न्यूक्लियर टेस्ट करने जाते हैं। अब ये अपने काम में सफल हो पाएंगे या नहीं ये देखने वाली बात है।

    जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' का ट्रेलर एक और देशभक्ति से भरी कहानी बताता है !
    जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' का ट्रेलर एक और देशभक्ति से भरी कहानी बताता है !

    इस ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि बॉलीवुड में देशभक्ति पर फ़िल्में बनाने या फिर फिल्मों को देशभक्ति का ट्विस्ट देने का ट्रेंड चल निकला है। ये ट्रेलर 'द ग़ाज़ी अटैक' और 'अय्यारी' जैसी फिल्मों से अलग नहीं है। इसमें भी सबकुछ देश के लिए हो रहा है। हालांकि इस फिल्म की कहानी अलग है और इसमें और क्या ख़ास होगा ये देखना दिलचस्प बात होगी।

    जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' का ट्रेलर एक और देशभक्ति से भरी कहानी बताता है !

    जॉन अब्राहम ट्रेलर में काफी हॉट लग रहे हैं और हो सकता है ये उनकी अच्छी परफॉरमेंसेस में से एक हो सकती है। इसके अलावा डायना पेंटी और बोमन ईरानी इस फिल्म में क्या करते हैं ये देखना ख़ास होगा। फिल्म को निर्देशक अभिषेक शर्मा ने बनाया और जॉन अब्राहम की प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है।

    जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' का ट्रेलर एक और देशभक्ति से भरी कहानी बताता है !

    देखिये ये ट्रेलर यहां -