फिल्म 'संजू' का नया गाना आपको संजय दत्त की तरह कभी हार ना मानना सिखाएगा !

    फिल्म 'संजू' का नया गाना आपको संजय दत्त की तरह कभी हार ना मानना सिखाएगा !

    जैसे जैसे हम अपने आप को संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' देखने के लिए तैयार कर रहे हैं, वहीं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी समय-समय पर हमें एक नए पोस्टर और गाने के साथ फिल्म के लिए और ज्यादा उत्साहित करते जा रहे हैं। पिछले दिनों संजू का पहला गाना 'मैं बढ़िया तू भी बढ़िया' आया था और इस गाने ने सभी का दिल खुश कर दिया था। अब इस फिल्म का एक और गाना 'कर हर मैदान फ़तेह' आ चुका है और ये आपको भावुक कर देगा। पिछले गाने में जहां संजय और उनकी गर्लफ्रेंड टीना रोमांस और मस्ती करते नज़र आ रहे थे। वहीं इस गाने में संजय के ड्रग एडिक्शन को दिखाया गया है।

    फिल्म 'संजू' का नया गाना आपको संजय दत्त की तरह कभी हार ना मानना सिखाएगा !

    अपनी माँ की मौत के बाद, संजय दत्त ने अपने दुःख को कम करने के लिए ड्रग्स लेने शुरू किये थे और फिल्म 'संजू' के ट्रेलर में हम देख चुके हैं कि कैसे वो इसके एडिक्शन का शिकार हो गये थे। लेकिन माँ के जाने के बाद संजय ने निर्णय किया कि उन्हें एक बेहतर ज़िन्दगी चाहिए और उन्हें ड्रग्स नहीं लेने। उन्होंने अपने एडिक्शन से लड़ने के लिए अपने पिता सुनील दत्त की मदद मांगी और वापस काम पर भी गये। 'कर हर मैदान फ़तेह' गाना उनकी ज़िन्दगी के इस भयावह पड़ाव को ही दर्शाता है।

    फिल्म 'संजू' का नया गाना आपको संजय दत्त की तरह कभी हार ना मानना सिखाएगा !

    इस गाने में आप संजय को स्ट्रगल करते देखेंगे। गाने में संजय अपने आप से लड़ते हैं, रेहाब में बैचनी और बिना नींद की रातें बिताने के बाद वो रोड पर रहने लगते हैं और गुज़ारे के लिए भीख भी मांगते हैं।

    लेकिन उनका दृढ निश्चय और कभी भी हार ना मानने की आदत आपको इस गाने से प्रेरणा देती है। अपने पिता की मदद से वो ठीक होते है और अपनी ज़िन्दगी और बॉलीवुड में अपने करियर को लाइन पर ला पाते हैं।

    फिल्म 'संजू' का नया गाना आपको संजय दत्त की तरह कभी हार ना मानना सिखाएगा !

    एक्टर रणबीर कपूर ने इस गाने में बतौर संजय दत्त बेमिसाल काम किया है। गाने को देखकर आपको रणबीर की परफॉरमेंस को देखने के लिए दिलचस्पी और ज़्यादा बढ़ जाएगी। रणबीर की अपनी रोल के लिए मेहनत आप साफ़ देख सकते हैं।

    जैसा कि हमने कहा ये गाना आपको ढेर सारी प्रेरणा देगा और कभी हार ना मानने की ताकत भी। सिंगर सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल की दमदार आवाज़ सुनकर आपके रोंगटे कहते हो जायेंगे।

    देखिये ये गाना यहां -