- #Trending
Now
रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का टीज़र आपका दिल जीत लेगा !
आखिर वो समय आ ही गया जिसका सभी को इंतज़ार था। संजय दत्त की ज़िन्दगी पर बन रही रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का टीज़र आ चुका है और ये देखकर आपका दिल ख़ुशी और उत्साह से झूम उठेगा। इस टीज़र में रणबीर कपूर, संजय दत्त बने नज़र आ रहे हैं और संजय के जीवन के बारे में बता रहे हैं। रणबीर का ट्रांसफॉर्मेशन इस टीज़र में देखने लायक है और संजय के अवतार में उन्हें पहचाना काफी मुश्किल है। आपको लगेगा ही नहीं कि रणबीर संजय का किरदार निभा रहे हैं।
और पढ़ें: रणबीर कपूर के इंटिमेट सीन की तस्वीरें हुई वायरल !
इस टीज़र में आप रणबीर को संजय के जीवन के अहम पहलुओं के बारे में बात करते नज़र आ रहे हैं। जैसे संजय का जेल जाना, 22 साल में उन्हें लगी ड्रग्स की लत, उनका ट्रांसफॉर्मेशन, पैसों की तंगी, उनका अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, संजय दत्त के अफेयर्स और उनकी आराम की ज़िन्दगी सबकुछ आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है।
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने अपने स्टाइल में इस फिल्म को बनाया है और टीज़र देखकर पता चलता है कि इस फिल्म कॉमेडी और ड्रामा दोनों भरपूर होंगे। इस फिल्म में आपको 22 साल के संजय दत्त से लेकर जेल से बाहर आने तक के संजय दत्त की कहानी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को टीज़र में ज़्यादा कुछ ना दिखाने के लिए जाना जाता है, जो उन्होंने इस बार भी किया है। यही कारण है कि इस टीज़र को देखकर हमारी दिलचस्पी और बढ़ गयी है।
और पढ़ें: मिज़वान फैशन शो में रैंप पर साथ उतरे एक्स कपल रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण !
टीज़र का म्यूजिक बढ़िया है, रणबीर का अवतार बढ़िया है, मेकअप आदि सभी ज़बरदस्त हैं। इसके साथ ही रणबीर की आँखें और उनका चलने बोलने का अंदाज़ आपका मन मोह लेने वाला है। ये फिल्म 29 जून को रिलीज़ होगी।
देखिये ये टीज़र यहां -