विक्की कौशल की फिल्म 'उरी' का टीज़र खून खौला देने वाले जज्बे की कहानी आगाज है !
विक्की कौशल के लिए साल 2018 काफी अच्छा जा रहा है। उन्होंने इस साल कई फ़िल्में की हैं और हर फिल्म में अपने बढ़िया प्रदर्शन के लिए तारीफें बटोरीं। अब वे अपनी एक और फिल्म 'उरी' लेकर आ चुके हैं। फिल्म 'उरी' की कहानी साल 2016 में भारतीय मिलिट्री द्वारा पाकिस्तानी मिलिटैंट्स के खिलाफ की गयी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।
साल 2016 में हुई इस सर्जिकल स्ट्राइक से पहले भारत ने पाकिस्तानियों के हाथों अपने 11 जवान खोये थे और फिर कश्मीर में छुपे पाकिस्तानी मिलिटैंट्स पर हमला किया था। फिल्म 'उरी' के टीज़र की शुरुआत में आप परेश रावल की आवाज़ सुनेंगे, जो बताते हैं कि कैसे भारत ने कभी किसी पर सामने से हमला नहीं किया। टीज़र के सीन्स आपके दिल-दिमाग को कचोटेंगे और आपको दुःख होने के साथ गुस्सा भी आएगा।
उरी के तेसेर में विक्की कौशल एक मिलिट्री के जवान की भूमिका में हैं। उनका लुक तो बढ़िया है ही साथ ही उनके एक्सप्रेशन्स भी ज़बरदस्त है। एकदम शांत स्वभाव से जाकर दुश्मन के अड्डे पर बम ब्लास्ट करना और फिर चले आना या फिर गुस्से में भागना, सबकुछ आपको अच्छा लगेगा। फिल्म 'उरी' में आपको सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में जानने और देखने को मिलेगा और टीज़र सबूत है कि ये फिल्म आपको ज़रूर छुएंगी।
फिल्म 'उरी' में विक्की कौशल, यामी गौतम और परेश रावल काम कर रहे हैं। डायरेक्टर आदित्य धर की लिखी और बनाई ये फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज़ होगी।
देखिये फिल्म उरी का टीज़र यहाँ -