जानिए फैन्स के दिलों पर राज करने वाली रानी मुखर्जी के बारे में अनजानी बातें !

    जानिए फैन्स के दिलों पर राज करने वाली रानी मुखर्जी के बारे में अनजानी बातें !

    दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली रानी मुखर्जी लगभग दो दशक पहले फिल्म 'राजा की आयेगी बारात' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। भले ही ये फिल्म फ्लॉप हुई लेकिन उनकी बढ़िया परफॉरमेंस ने लोगों की नज़रों में अपनी जगह बनाई। उनकी डेब्यू फिल्म के प्रोमो की वजह से शाहरुख़ खान और आदित्य चोपड़ा का ध्यान उनकी ओर गया।

    1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में रानी ने लन्दन से वापस लौटी लड़की टीना मल्होत्रा का किरदार निभाया और इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया। ना केवल रानी ने दर्शकों का दिल जीता बल्कि क्रिटिक्स से शाहरुख़ और काजोल जैसे सुपरस्टार के सामने अपनी खुद की जगह बनाने के लिए वाह वाही भी पायी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

    संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में उनका गूंगी, बहरी और अंधी लड़की, मिशेल मक्नेली का किरदार निभाकर रानी ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया। रानी के बेहतरीन टैलेंट की वजह से हिंदी सिनेमा में उनकी इस परफॉरमेंस को हिंदी सिनेमा के इतिहास में फीमेल एक्टर द्वारा दी अभी तक कि सबसे बढ़िया परफॉरमेंसेज़ में से एक माना जाता है।

    रानी ने हर कदम पर अपने आप को बढ़िया एक्टर साबित किया है। उनकी फिल्म चाहे जितनी भी अच्छी या बुरी हो, रानी कभी भी अपने फैन्स को निराश नहीं करती हैं। अब जब हम सभी को उनके कमबैक का इंतज़ार है, आइये बताते हैं रानी के बारे में कुछ अनजानी बातें -