विराट और अनुष्का की शादी के खाने का मेन्यू जानकर आपके भी मुंह में पानी आ जाएगा !

अनुष्का और विराट अब एक हो चुके हैं, जिसका मतलब है कि उनके इटली जाकर शादी करने की सभी अफवाहें सच निकली। ये जोड़ी बड़े-बड़े लगेज और अपने दोस्तों और परिवार के साथ भारत छोड़ इटली गयी थी। एक ऑनलाइन पोर्टल के मुताबिक इनकी शादी के खाने का मेन्यू कुछ इस प्रकार था :
इसे पढ़ें : देखिये विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शानदार शादी की सारी तस्वीरें !
वीडियो: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की हल्दी, सगाई और शादी की रस्म कुछ ऐसे हुई पूरी !
तस्वीरें : आखिरकार विराट और अनुष्का ने कर दिया अपनी शादी का ऐलान !

'शेफ ऋतू डालमिआ विराट और अनुष्का की शादी की कैटरिंग के इंचार्ज थे। खाने के मेन्यू में सित्तमनी डालमिआ रेस्टोरेंट की स्पेशल डिशेज़ शामिल थीं। पोरचीनी मशरुम से लेकर बीकानेरी रोटी और पनीर कूर्चं तक शादी का मेन्यू लज़ीज़ बनाया गया था। इसके साथ ही खाने में साउथ इंडियन था और मीठे में राबड़ी परोसी गयी थी।'
इसे पढ़ें : विराट और अनुष्का की शादी के खाने का मेन्यू जानकर आपके भी मुंह में पानी आ जाएगा !
इसे पढ़ें : विराट और अनुष्का की शादी : बॉलीवुड और क्रिकेटर्स ने नवविवाहित जोड़े को दी खूब सारी दुआएं !
इसे पढ़ें : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बारे में क्या आप ये बातें जानते हैं !
इसे पढ़ें : जानिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी तब से अब तक !