बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर शंकर महादेवन के ये 5 गाने हैं बहुत ख़ास !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
साल 1994 में तमिल फिल्म कधलन’ रिलीज़ हुई, इस फिल्म को तमिल के साथ साथ हिंदी में डबिंग कर के भी रिलीज़ किया गया और इसका हिंदी नाम था ‘हम से है मुक़ाबला।’ इस फिल्म के गाने ‘उर्वशी उर्वशी’ ने ज़बरदस्त तहलका मचाया। पहली बार कोई भारतीय एक्टर इतना ज़बरदस्त ब्रेक-डांस कर रहा था। ये एक्टर कोई और नहीं, इंडिया के डांस किंग प्रभु देवा थे। इस फिल्म में लोगों ने प्रभुदेवा के डांस और ए आर रहमान के गाने को तो नोटिस किया, लेकिन इस गाने में एक आवाज़ ऐसी थी जिसका नाम लोगों को नहीं याद रहा। इस सिंगर का नाम था शंकर महादेवन।
आगे चलकर इंजीनियरिंग से सिंगिंग में आए शंकर महादेवन ने म्यूजिक की दुनिया में ऐसा नाम कमाया कि अब तक शंकर को 4 नेशनल अवार्ड और 6 फिल्मफेयर अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है। 3 मार्च को शंकर महादेवन का जन्मदिन होता है।
आइए आपको बताते हैं म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर शंकर महादेवन के 5 सबसे आइकॉनिक गाने-
1. ब्रेथलेस
शंकर का ये पहला म्यूजिक एल्बम था और उन्हें पहली बार लोगों ने इसी गाने से पहचानना शुरू किया था। 1998 में आए इस गाने की खासियत थी कि इसे सुनने में ऐसा लगता था मानो गाते वक़्त गायक ने बीच में सांस ही नहीं ली और पूरा गाना एक ही बार में गाया। कई गायक आज भी इस गाने को गाने की कोशिश करते रहते हैं और कामयाब नहीं हो पाते। लेकिन असल में ऐसा नहीं था कि शंकर ने इतना लम्बा गाना एक ही सांस में गाया हो। ये गाना दरअसल शंकर के इंजीनियरिंग वाले दिमाग का एक कमाल था।
2. कोई कहे कहता रहे
2001 में आई फिल्म ‘दिल चाहता है’ ज़बरदस्त हिट रही थी और इसके गाने यंगस्टर्स के बीच में खूब पॉपुलर हुए। दोस्ती की थीम पर बनी इस फिल्म के गाने शंकर महादेवन ने अपने दोस्तों एहसान और लॉय मेन्दोंसा के साथ मिलकर कम्पोज़ किए थे। इस फिल्म का गाना ‘कोई कहे कहता रहे’ दोस्ती का एंथम बन गया। इस गाने को शंकर महादेवन, केके और शान ने मिलकर गाया है।
3. कल हो न हो
2003 में आई फिल्म ‘कल हो न हो’ का टाइटल ट्रैक शंकर महादेवन ने इतना शानदार कंपोज़ किया कि आज भी लोग जब भी जिंदगी के फ़लसफ़े की बात करते हैं तो इस गाने का ज़िक्र ज़रूर करते हैं। शंकर के कम्पोज़ किए इस गाने को मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अपनी आवाज़ दी है।
4. मां
आमिर खान की फिल्म ‘तारे ज़मीं पर’ के लिए जब शंकर-एहसान-लॉय ने म्यूजिक दिया तो उनके बनाए गानों को लोगों ने खूब पसंद किया। लेकिन इस फिल्म का गाना ‘मां’ तो ऐसा बन पड़ा कि जब भी कोई अपनी मां को याद करता है तो सबसे पहले इस गाने की लाइनें याद आती हैं। इस गाने को शंकर ने जितना शानदार कम्पोज़ किया उतनी ही ईमानदारी से गाया भी और सदा के लिए अमर कर दिया।
5. उफ़्फ़ तेरी अदा
2011 में फ़रहान अख्तर की फिल्म ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ में शंकर का कम्पोज़ किया और गाया ये गाना डांस एंथम बन गया। आज भी लोग इस गाने पर डांस करना खूब पसंद करते हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें