'पंजाब की शान' गुरदास मान के ये 6 गाने आपको ज़रूर सुनने चाहिए !

    'पंजाब की शान' गुरदास मान के ये 6 गाने आपको ज़रूर सुनने चाहिए !

    31 दिसम्बर 1980 की रात दूरदर्शन पर नए साल के वेलकम के लिए प्रोग्राम टेलीकास्ट हो रहे थे। इस प्रोग्राम में गिद्दरबाहा, पंजाब का एक लड़का गाने आया। टीवी पर पहली बार हाथ में ढफली लिए कोई गाना गा रहा था। गाना था- दिल दा मामला है। गांव की मिट्टी से उठकर आए इस सिंगर ने उस दिन इतना शानदार गाया कि सीधा पंजाबी सिंगिंग के आसमान पर छा गया और देखते ही देखते पंजाब की आइडेंटिटी बन गया।



    'पंजाब की शान' गुरदास मान के ये 6 गाने आपको ज़रूर सुनने चाहिए !

    उस दिन टीवी पर गाने वाले लड़के का आज 61वां बर्थडे है, नाम है- गुरदास मान। मान साहब जब गाते हैं तब सूफ़ी होते हैं, जब बातें करते हैं तो किसी बच्चे जैसे मासूम और जब मज़ाक करते हैं तो एकदम अल्हड़। पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाने वाले मान साहब को यूनाइटेड किंगडम की 'यूनिवर्सिटी ऑफ़ वुल्वरहैम्पटन' ने 7 सितम्बर 2010 को डॉक्टरेट ऑफ़ वर्ल्ड म्यूजिक की उपाधि से नवाज़ा था। गुरदास मान के अलावा ये ख़िताब बॉब डिलन को दिया गया था। आज आपको दिखाते हैं उन 6 गानों के विडियो, जिसने गुरदास मान को लीजेंड बना दिया-

    दिल दा मामला है

    मान साहब स्कूल और कॉलेज में स्पोर्ट्स की पढ़ाई करते थे और शौकिया तौर पर गाने गाया करते और स्टेज प्ले किया करते। दूरदर्शन पर गाए जिस गाने ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया, वो उन्होंने कॉलेज के एक प्ले के लिए लिखा था। हम आपको दिखाते हैं उनकी पहली परफॉरमेंस का विडियो: 

    छल्ला

    1986 में आई पंजाबी फिल्म ‘लौंग दा लश्कारा’ के लिए मशहूर ग़ज़ल सिंगर जगजीत सिंह म्यूजिक कंपोज़ कर रहे थे, एक सैड सीन के बैकग्राउंड के लिए जगजीत जी ने पंजाब के ट्रेडिशनल सॉंग ‘छल्ला’ यूज़ किया। टीवी पर गाने वाले गुरदास मान को, उनकी फ़ोक-वोईस की वजह से जगजीत जी ने इस फिल्म के लिए गाने का मौका दिया। इस फिल्म में मान साहब का गाया ‘छल्ला’ आज तक लोगों की ज़ुबान पर है और इसके कई सारे वर्ज़न बन चुके हैं। आपको दिखाते हैं मान साहब का ओरिजिनल ‘छल्ला’:



    की बनूं दुनिया दा

    2015 में एम टी वी ने गुरदास मान के पुराने गाने ‘की बनूं दुनिया दा’ को रीवाईव किया और मान साहब के साथ इसे गाया नई जेनरेशन के पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने। ये गाना फिर से ज़बरदस्त हिट हुआ। देखें इस गाने का विडियो:



    परांदे

    ‘परांदे’ में गुरदास मान ने उन लड़कियों का दर्द लिखा जिनके प्रेमी या पति परदेस में हैं:



    हीर

    सूफ़ी पोएट वारिस शाह के लिखे ‘हीर’ को सबसे बेहतर अगर किसी ने गाया तो गुरदास मान ने: