कुली नं 1 रिव्यू: वरुण और सारा की फिल्म आपके कॉमिक-सेंस को बीमार, बहुत बीमार कर सकती है!
- रिव्यू
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
मूवी: Coolie No. 1(2020)
रेटेड : 1.0/5.0
कास्ट : वरुण धवन , सारा अली खान , परेश रावल , जावेद जाफरी
डायरेक्टर : David Dhawan
गोविंदा वाली ‘कुली नं 1’ में कादर खान साहब का एक डायलॉग था- नंगा नहाएगा क्या और निचोड़ेगा क्या। नई वाली ‘कुली नं 1’ ने पहले गोविंदा, कादर खान, और शक्ति कपूर की शानदार तिकड़ी की ओरिजिनल फिल्म को नंगा किया और फिर निचोड़ दिया। फिल्म में बचा क्या होगा, ये तो आप समझ ही गए होंगे।
मुझे एक बात बताए पहले कोई, जिस रेलवे स्टेशन में ट्रेनों पर चढ़ के वरुण धवन डांस कर रहा था, वहाँ अगर ऊपर बिजली की तारें ही नहीं लगानी थी, तो पोल्स किस लिए लगाए? और पोल्स लगा ही दिए थे तो कम से कम उनमें देश का झण्डा ही लगा देते, तब शायद कुछ अन्य एक्टर्स की तरह आपकी फिल्म चल जाती, उसका प्रोमोशन हो जाता। लेकिन वरुण धवन से हमारी बहुत सहानुभूति है। हमारी सोसाइटी में बाप लोग अपनी सनक के चक्कर में औलादों को इसी तरह जमूरा बना देते हैं।
View this post on Instagram
बेचारे को इतना ज़ोर पड़ रहा है गोविंदा के डायलॉग बोलने में कि लग रहा था गनपॉइंट पर रखकर कॉमेडी डायलॉग दिए गए हैं बोलने को। और परेश रावल पता नहीं कौन से झरने का पानी पीकर फितूर में आ गए कि जो बोलने को बोल दिया, वो बोल डाला, बिना सोचे कि कितनी चोमू लाइन्स हैं। हो सकता ही उन्होने सोशल मीडिया से ये सीखा हो! सारा अली खान के एक्सप्रेशंस से लग रहा था कि उन्हें समझ आ चुका है कि उन्होने फिल्म साइन कर के क्या पाप किया है। और राजपाल यादव तो माशाल्लाह, जितने टाइम स्क्रीन से गायब रहे हैं, उतने टाइम का सारा छिछोरापन बंदे ने एक ही फिल्म में कर लिया है। फिल्म की कहानी में बताने लायक कुछ भी नहीं है, exactly पुरानी फिल्म वाली ही कहानी है। पूरे रिव्यू के लिए देखें हमारा ये वीडियो:
देखिये सभी दर्शकों की रेटिंगCoolie No. 1(2020)
- share
- Tweet
Coolie No. 1(2020) रिव्यू
गोविंदा वाली ‘कुली नं 1’ में कादर खान साहब का एक डायलॉग था- नंगा नहाएगा क्या और निचोड़ेगा क्या। नई व... और देखें
Indoo Ki Jawani रिव्यू
कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बाद सिनेमा थिएटर भले खुल चुके हैं, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नही... और देखें
Durgamati: The Myth रिव्यू
भूमि पेडणेकर अपनी फिल्म दुर्गामती को लेकर सुखिर्यों में बनी हुई हैं। ये दो साल पहले आई अनुष्का शेट्टी ... और देखें