इंदू की जवानी रिव्यू: कियारा आडवाणी की ये फिल्म देखने के बाद दिमाग सैनिटाइज़ करने की ज़ररत पड़ेगी!
- रिव्यू
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
मूवी: Indoo Ki Jawani
रेटेड : 1.5/5.0
कास्ट : कियारा आडवाणी , आदित्य सील
डायरेक्टर : Abir Sengupta
कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बाद सिनेमा थिएटर भले खुल चुके हैं, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आप अब पूरी तरह सुरक्षित हैं। सावधान रहें, क्योंकि थिएटर्स में ‘इंदू की जवानी’ लगी हुई है! इस फिल्म को देखने के बाद आपको बहुत बुरी तरह अपना दिमाग सैनिटाइज़ करने की ज़रूरत महसूस होगी! इस अनोखी फिल्म की शुरुआत में ही कुछ अनोखे नाम आपको सुनने को मिलेंगे जो आपको सुने सुने लगेंगे जैसे ‘फेकबुक’, ‘गोमैटो’ और ‘हनी मियोनी’।
इंदू (कियारा आडवाणी) एयर-होस्टेस बनना चाहती है और डेटिंग की दुनिया में सुपर-स्टार हो जाना चाहती है। इस काम एमएन उसकी एक गुरु है, जो गूगल की चेली है- सोनल (मल्लिका दुआ)। इंदू को बड़ी जोर से बॉयफ्रेंड चाहिए, मगर उसका बॉयफ्रेंड सतीश कमिटमेंट से गोली की तरह दूर भागता है। सोनल के दिमाग में जाने कहाँ से ये विस्फोटक आइडिया आता है कि सतीश के भागने के पीछे कारण है इस रिश्ते में सेक्स की कमी। अब वो इंदू को इस काला में निपुण बनाना चाहती है और इसके लिए डेटिंग ऐप्प ‘डिंडर’ इन्स्टाल करवाती है, जहां इंदू को मिलता है समर, जो एक पाकिस्तानी नागरिक है। बस इसके बाद फिल्म का बजट खत्म हो जाता है और आगे की कहानी इंदू के घर के आँगन में ही कट जाती है, जहां वो समर से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर द्वापरयुग के सबसे सस्ते व्हाट्सएप्प जोक मारती है।
इस फिल्म में क्या क्या समस्याएँ हैं ये गिनाने के लिए अगर वीडियो बनाया जाए तो इस फिल्म से ज़्यादा लंबा वीडियो बन सकता है। कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं- एक दोस्त, जो अपनी दोस्त को किसी के भी साथ बिस्तर में घुसा देने के लिए तैयार है। कियारा आडवाणी को कोई पुरुष, चाहे लड़का, अधेड़ या बुजुर्ग साफ नज़र से देख ही नहीं पा रहा। गाजियाबाद रहने वाले लोग दिल्ली में अपना काम निपटाने के लिए एक हफ्ते का समय लेकर घर से बाहर हैं। मोहल्ले के तीन ठरकी अंकल लोगों के नाम हैं- रंजीत, प्राण और प्रेम!
इस सब से उबर कर आप फिर भी शायद बच जाते, मगर इस फिल्म में ‘दिमाग-चाट-मसाला’ इतना अधिक है कि इससे बच पाना एकदम असंभव सा है। इस फिल्म को कोरोना से भी खतरनाक घोषित किया जाना चाहिए।
देखिये सभी दर्शकों की रेटिंगIndoo Ki Jawani
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें