'खानदानी शफाखाना' रिव्यू: सोनाक्षी सिन्हा की ये फ़िल्म भयंकर बोरियत भरा टॉर्चर है!
- रिव्यू
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
मूवी: Khandaani Shafakhana
रेटेड : 1.0/5.0
कास्ट : सोनाक्षी सिन्हा , वरुण शर्मा , अन्नू कपूर
डायरेक्टर : Shilpi Dasgupta
एक काम की, ज़रूरी बात को लेकर… बेहद गैरज़रूरी और गैरज़िम्मेदार तरीके से फ़िल्म कैसे बनाई जा सकती है, उसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है- खानदानी शफाखाना। सोनाक्षी सिन्हा की ये फ़िल्म अपने आपको खुद ही सीरियसली नहीं लेती, इसका नतीजा ये निकलता है कि आप इसके टिकट पर पैसा खर्च करके लुटा हुआ महसूस कर सकते हैं।
कहानी ये है कि बॉबी बेदी अपनी ज़रूरतों, परिवार और नौकरी के बीच में पिसी हुई लड़की है। बॉबी की लॉटरी तब लगती है जब उसे पता लगता है कि सेक्स समस्याओं का इलाज करने वाले उसके मामाजी, दुनिया से जाते-जाते अपना दवाखाना उसके नाम कर गए हैं।
बॉबी और उसका भाई ये सोचकर खुश हैं कि दवाखाने की प्रॉपर्टी बेचकर उनके जीवन का उद्धार हो जाएगा। लेकिन दिक्कत है वसीयत की शर्त- बॉबी को कम से कम 6 महीने उनका ये दवाखाना चलाना पड़ेगा। बॉबी डॉक्टर रखने की बजाय खुद ही हक़ीम बनकर मामाजी के रेगुलर मरीज़ों को दवा देना शुरू कर देती है। अब इस दवाखाने को प्रॉफिट का बिजनेस बनाने के लिए बॉबी को किन तरह की मुश्किलों से गुजरना पड़ता है, यही फ़िल्म की कहानी है।
ऐसी कहानी के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इसे सीरियसली ट्रीट न किया जाए तो फ़िल्म बर्बाद हो जाती है। और असल में यही हुआ है। 'खानदानी शफाखाना' सेक्स समस्याओं को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने की आड़ लेकर, पूरे मुद्दे को ज़बरदस्ती कॉमेडी बनाने की कोशिश करती है और खराब हो जाती है।
सोनाक्षी ने पूरी हिम्मत लगाकर, जितनी एक्टिंग ओवर एक्टिंग हो सकती थी, सब कर डाली। मगर मजाल है कि फ़िल्म बच जाए! वरुण शर्मा अब एक जैसे लगने लगे हैं। उनकी कॉमेडी वही सेम घिसे-पिटे स्टाइल वाली है। कुलभूषण खरबन्दा के हिस्से जितना आया, उतना उन्होंने अपने अनुभव को सम्मान देते हुए निपटा दिया। लेकिन असली कमाल किया बादशाह ने। डेब्यू कर रहे बादशाह ने साबित कर दिया कि वो डिट्टो हनी सिंह हैं। वो भी उतने ही अझेल थे, ये भी उतने ही अझेल हैं।
कुल मिलाकर 'खानदानी शफाखाना' इस भयंकर बोर और चाटू फ़िल्म है। इसे टिकट खरीदकर देखना खुद पर टॉर्चर करने जैसा है।
देखिये सभी दर्शकों की रेटिंगKhandaani Shafakhana
- share
- Tweet
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें