लवयात्री रिव्यू: लव की यात्रा में गरबा के ट्विस्ट वाली ये फिल्म आपका खूब मनोरंजन करेगी !
- रिव्यू
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
मूवी: लवरात्रि
रेटेड : 2.5/5.0
कास्ट : आयुष शर्मा , रोनित रॉय , राम कपूर , प्राची शाह
डायरेक्टर :
निर्णय: म्यूजिकल फिल्म में हीरो बने आयुष शर्मा इंडस्ट्री के नए पॉपुलर चेहरे बनेंगे !
सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा के डेब्यू की बात के बाद सभी को उन्हें बड़े परदे पर देखने का इंतज़ार था। आयुष शर्मा की फिल्म 'लवयात्री', वडोदरा के सुसु यानी सुश्रुत और लंदन की मिशेल की प्रेम कहानी के बारे है। फिल्म में सुसु यानी सुश्रुत (आयुष शर्मा) कॉलेज स्टूडेंट हैं, जिसे गरबा से बेहद प्यार है और अपनी गरबा अकादमी खोलना चाहता है। मिशेल (वरीना हुसैन) लंदन में रहती है और अपने कॉलेज की टॉपर है। मिशेल और उसके पिता अपनी ज़िन्दगी में खुश हैं, लेकिन उन्हें किसी वजह से भारत आना पड़ता है।

फिल्म में एक्टर आयुष शर्मा ने काफी अच्छा काम किया है। हालाँकि उनपर सलमान खान का असर बहुत हद तक दिखाई देता है। एक्ट्रेस वरीना हुसैन बहुत अच्छे से हिंदी बोलती नज़र आ रही हैं लेकिन उनकी एक्टिंग काफी खराब है। सपोर्टिंग कास्ट की बात करें तो आयुष के दोस्तों के किरदार में सजील परख और प्रतीक गाँधी ने बहुत बढ़िया काम किया है। राम कपूर फिल्म में थोड़ी ओवरएक्टिंग करते नज़र आये। फिल्म में अरबाज़ खान और सोहेल खान का कैमियो है और उनका फिल्म में ना होना भी बुरा नहीं होता।

डायरेक्टर अभिराज मीनावाला ने नवरात्रि और गरबा के माहौल को फिल्म में बेहद खूबसूरती से दिखाया है। फिल्म के गाने और डांस सीक्वेंस बहुत बढ़िया है और उन्हें देखते ही आपको नाचने का मन करेगा। लवयात्रि का पहला हाफ काफी अच्छा है जबकि दूसरा हाफ बहुत स्लो और खराब है। जहां शुरुआत में आपका मन गाने सुनकर और डांस देखकर खुश होता है बाद में आपकी ख़ुशी कम हो जाएगी।
कुल-मिलाकर नवरात्रि का फन और मजा देखने और एन्जॉय करने के लिए ये फिल्म अच्छी है।
देखिये सभी दर्शकों की रेटिंगलवरात्रि
- share
- Tweet
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें