रूही रिव्यू: राजकुमार राव और जान्हवी कपूर पर भारी पड़ गई वरुण शर्मा की कॉमेडी, दमदार हैं डायलॉग्स
- रिव्यू
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas
मूवी: Roohi
रेटेड : 3.0/5.0
कास्ट : जान्हवी कपूर , राजकुमार राव , वरुण शर्मा , Pankaj Tripathi
डायरेक्टर : Hardik Mehta
राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जान्हवी कपूर की स्टारर फ़िल्म ‘रूही’ का लंबे समय से इंतज़ार हो रहा था। आज ये हॉरर कॉमेडी फिल्म रिलीज़ हो गई जो एक सेकंड के लिए भी आपको बोर नहीं करती। हां, आपको कुछ नया भी नहीं दिखाती। मतलब हॉरर फिल्म में एक पुरानी खंडर माफिक जगह, बारिश, नीली-लाल आंखे और डरावनी आवाज न हो तो कब लगता है कि वो हॉरर फिल्म है। वो तो हमारी बिपाशा बासु थीं जो ‘संजना’ सुन कर भी डरा देती थी। अब जान्हवी कपूर जैसे स्वीट, क्यूट भूत से डर किसे लगता है।
View this post on Instagram
तो कहानी है साल 2018 में आई श्रद्धा कपूर की स्त्री से मिलती जुलती। उस फिल्म में स्त्री को दूल्हा चाहिए था और इस फिल्म में भी शादी के लिए दूल्हा ही चाहिए। मतलब दोनों ही भूतनिया शादी के लिए पागल बैठी हैं। इस फिल्म में तो एक कदम ज्यादा दिखा दिया है, जहां भूतनी रूही को भी प्यार हो जाता है। अब भूतनी के प्यार की कहानी कहां तक आगे बढ़ती है ये जानने के लिए तो आपको थिएटर तक जाना पड़ेगा।
फिल्म की खासियत है इसके कसे हुए डायलॉग और पंच लाइन्स। ये एकदम फ्रेश लगते हैं। कहीं से कॉपी किये नहीं। बैकग्राउंड साउंड भी अच्छा है, आप डर महसूस करते हैं। फिल्म हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट की है। डायरेक्टर ने अपनी तरफ से अच्छी कोशिश की है। फिल्म को दिनेश विजान और मृग्दीप सिंह लाम्बा ने प्रोड्यूस की है जो इससे पहले 'स्त्री' बना चुके हैं!
View this post on Instagram
परफॉरमेंस की बात करें तो राजकुमार राव शानदार एक्टर हैं लेकिन वरुण शर्मा की कॉमिक टाइमिंग उन पर भी भारी पड़ गई। वरुण डायलॉग डिलीवरी में अपना ही फ्लेवर डाल दिया है। राजकुमार का तोतलापन और सधी एक्टिंग आपको पसंद आएगी। जान्हवी कपूर को शायद फिल्म में सिर्फ भूतनी बनकर चिल्लाने या डरी सहमी आवाज में बात करने के लिए रखा गया था। उन्होंने फिल्म में सिर्फ इतना ही योगदान दिया है। उन्हें भी कुछ दमदार डायलॉग मिलने चाहिए थे। इसके अलावा साइड रोल में मानव विज हैं जो किसी साउथ इंडियन फिल्म के विलेन से इंस्पायर्ड लगते हैं।
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी थोड़ी ओवर ड्रामेटिक और कांफ्यूसिंग लगेगी। लेकिन वरुण शर्मा की जबरदस्त कॉमेडी के लिए ये फिल्म थिएटर में इ बार तो जरुर देखी जानी चाहिए। मेरी तरफ से इस फिल्म को 3 स्टार्स।
देखिये सभी दर्शकों की रेटिंगRoohi
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें