SOTY 2 में कमाल नहीं कर पाए टाइगर श्रॉफ, फीकी निकली फिल्म की कहानी और एक्टिंग !
- रिव्यू
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas
मूवी: स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2
रेटेड : 2.0/5.0
कास्ट : टाइगर श्रॉफ, अनन्या पाण्डेय
डायरेक्टर : पुनीत मल्होत्रा
साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ की सक्सेस के बाद ही फिल्ममेकर करण जौहर ने इसका सीक्वल बनाने की ठान ली थी। अब 7 साल बाद नए एक्टर्स के साथ फिल्म सीक्वल आज रिलीज़ हो गया है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं। फिल्म की स्टारकास्ट देखने के बाद ही समझ आ गया होगा कि फिल्म लव ट्रायंगल पर बेस्ड है, जहाँ इस फिल्म में ड्रामा है, रोमांस है एक्शन और डांस भी है। लेकिन जो नहीं है वो है फिल्म की दमदार कहानी और एक्टर की एक्टिंग। मतलब फिल्म में अच्छी एक्टिंग और कहानी को छोड़कर आपको सब कुछ देखने को मिलेगा।

फिल्म की शुरुआत धीमी के साथ पुरानी है जहाँ पिशोरीलाल चमनदास कॉलेज के गरीब बच्चे मतलब टाइगर श्रॉफ देहरादून के सबसे बड़े और महंगे कॉलेज में पढ़ने का सपना देखते हैं। सपने के पीछे की असली वजह उनकी बचपन की गर्लफ्रेंड मृदुला उर्फ़ मिया उर्फ़ अपनी तारा सुतारिया हैं। वहीं दूसरी तरफ कॉलेज के ट्रस्टी के अमीर बच्चे अनन्या पांडे और कॉलेज की जान उनका भाई मानव रंधावा(आदित्य सील) है। वैसे तो टाइटल के हिसाब से फिल्म में जबरदस्त कम्पटीशन दिखाया जाना चाहिए था लेकिन इस फिल्म में सिर्फ गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के खेल और एक दूसरे से बदला लेने के अलावा कुछ भी खास नहीं हैं। आपने अगर सालों पहले आई आमिर खान की ‘जो जीता वही सिकंदर’ नहीं देखी तो SOTY 2 देख कर आप वो कमी पूरी कर सकते हैं।

पुनीत मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बेहद कमज़ोर निकली। कहीं कहीं फिल्म की रफ़्तार बेहद धीमी लगेगी। वहीं इंटरवल के बाद फिल्म इतनी भागती है कि कब क्या हुआ कुछ समझ नहीं आता। स्पेशली फिल्म का एंड और बेहतर हो सकता था। कहानी फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी कही जा सकती है। म्यूजिक सालों साल याद रहे ऐसा नहीं है।

ये पूरी फिल्म टाइगर के कन्धों पर टिकी थी। लेकिन इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस दमदार नहीं लगी। उन्हें अपने इमोशंस और एक्सप्रेशन पर काम करने की बहोत जरूरत है। वहीं तारा और अच्छा काम कर सकती थीं। लेकिन अनन्या की परफॉरमेंस हैरान करने वाली हैं। कुछ जगह तो अनन्या टाइगर पर भी भारी पड़ती नज़र आई है। सपोर्टिंग एक्टर्स मनोज पाहवा, समीर सोनी, गुल पनाग, यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल, आदित्य सील ने भी ठीक ठाक काम किया है।

फिल्म ओवरड्रामेटिक है लेकिन एंटरटेनिंग भी लगेगी। फिल्म को देखते वक़्त दिमाग की जगह दिल लगायेंगे तो फिल्म पसंद आ सकती है। ये फिल्म आज की जनरेशन को देखकर बनाई गई है जहाँ किसी को भी किसी से भी प्यार हो सकता है। ये कांसेप्ट हिंदी फ़िल्में देखने वालों के लिए समझ से बाहर लगेगा। लेकिन शायद ये लव ट्रायंगल आज की यंग जनरेशन को पसंद आ जाये।
हमारी तरफ से इस फिल्म को 5 में 2 स्टार्स !
देखिये सभी दर्शकों की रेटिंगस्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2
- share
- Tweet
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें