उरी रिव्यू: दमदार है फिल्म, विकी कौशल की परफॉरमेंस दिल जीत लेगी !
- रिव्यू
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas
मूवी: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
रेटेड : 3.5/5.0
कास्ट : विकी कौशल, परेश रावल , यामी गौतम
डायरेक्टर : Aditya Dhar
जब भी कोई देश, युद्ध, आर्मी पर बनी फ़िल्में होती हैं। उसमें अक्सर मैन पॉवर, दो देशों के बीच लड़ाई, सेना पर ही फोकस रखा जाता है। लेकिन आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म उरी एक ऐसी फिल्म है जिसमें कुछ भी ज्यादा या कम नहीं है। सब कुछ बराबर है। मतलब डायरेक्टर ने एक असल घटना को असली तरह से ही दिखाने की अच्छी कोशिश की। जिसे विकी कौशल और बाकी कलाकारों ने बखूबी अंजाम तक पहुँचाया।

ये तो हम जानते हैं फिल्म साल 2016 में हुए उरी हमले के बदले में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर है। जहां पहली बार इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के घर में घुस कर आतंकवादियों का खात्मा किया था। ये फिल्म फिल्म के लीड एक्टर विकी कौशल के इर्द-गिर्द घूमती है। मेजर विहान शेरगिल के किरदार में नज़र आये विकी जिनकी लीडरशिप में भारत ने कई जंग जीती थी। उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक की जिम्मेदारी दी जाती है। जिसमें वो मिशन पूरा कर अपने सभी सिपाहियों को जिंदा भारत पहुंचाते हैं। बस यही फिल्म की कहानी है।

फिल्म एक असल घटना पर आधारित है तो फिल्म की कहानी और अंजाम दोनों के बारे में ऑडियंस पहले से ही जानती है। लेकिन उसके बाद भी साउंड, इफ़ेक्ट, लड़ाई के सीन्स, सिनेमाटोग्राफी, एडिटिंग, थ्रिल सब कमाल है। हर एक सीन फिल्म से जोड़े रखता है। डायलॉग्स कमाल है। जो दिल खुश करते हैं। वैसे पहले भी देशभक्ति, आर्मी जैसे मुद्दे पर फिल्म बन चुकी है। लेकिन डायरेक्टर आदित्य धर ने यहाँ सिर्फ वार सीन्स पर ही फोकस नहीं किया बल्कि टेक्निकल चीजों पर भी ध्यान दिया। जिसे देखने के बाद ये बिल्कुल नहीं लग रहा है कि ये उनके करियर की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म है।

अब अगर परफॉरमेंस की बात करे तो विकी कौशल ने जैसे स्क्रीन पर कमाल कर दिया है। एक जांबाज़ आर्मी ऑफिसर के किरदार को विकी घोट कर पी गए हैं। अपनों को खोने के बाद एक आंख से निकलता आंसू उनके देश प्रेम और अपने को खोने का दुख मना रहा हो जैसे। वैसे एक पल के लिए अगर विकी से नज़रे हट भी जाए तो फिल्म के फीमेल करैक्टर्स दिल जीत लेंगी। यामी गौतम हो, कीर्ति कुल्हारी हो या रुक्सार रहमान छोटे रोल में नज़र आई लेकिन ये किरदार आप लम्बे समय तक याद रखेंगे। इसके अलावा परेश रावल अपने किरदार में छा गए। पीएम मोदी के किरदार में नज़र आये रजित शर्मा, मोहित रैना, मानसी पारीख इन्होने अच्छा काम किया है।

आमतौर मेकर्स कोशिश करते हैं देशभक्ति पर आधरित फ़िल्में 26 जनवारी, 15 अगस्त जैसे दिन रिलीज़ हो। लेकिन देशभक्ति जगाने के लिए किसी स्पेशल दिन तारिख की शायद जरूरत नहीं। ये फिल्म सभी वार फिल्मों पर भारी पड़ेगी। इसलिए इस वीकेंड इस फिल्म को देखने का प्लान बना ही लीजिये।
देखिये सभी दर्शकों की रेटिंगउरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
- share
- Tweet
रिलेटेड सेलेब्स
लेटेस्ट रिव्यू
गली बॉय रिव्यू
निर्णय: ज़िन्दगी में अगर ये फिल्म नहीं देखी, तो सिनेमा देखना छोड़ देना !ज़िन्दगी में बहुत कम ही ऐसे मौके... और देखें
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा रिव्यू
हर इंसान की ज़िन्दगी में प्यार के मायने अलग-अलग होते हैं। प्यार? इस ढाई अक्षर के लफ्ज़ में बहुत ताकत होत... और देखें
ठाकरे रिव्यू
महारष्ट्र में अपनी छाप छोड़ने वाले राजनेता और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जीवनी को बड़े पर... और देखें