नारायण लकी: ‘मेरे लिए मैंनस्ट्रीम फिल्म करना जरूरी है’

    नारायण लकी: ‘मेरे लिए मैंनस्ट्रीम फिल्म करना जरूरी है’


    के.वी. गुहान के साथ कॉलीवुड फिल्म इनीधु-इनीधु से डेब्यू कर चुके नारायाण लकी बहुत से प्रोजेक्ट मिलने के बाद पूरे जोश में नजर आने वाले हैं। वह चार्लेस शफीक कर्थिगा (सीएसके) और थिरंथिडू सीसे में अपने दमदार प्रदर्शन के बल पर इंडस्ट्री में नाम और जगह बना चुके हैं।



    गगनम के एक्टर ने कहा, “सीएसके और थिरंथिडू सीसे फिल्मों से मुझे पॉजिटिव फीडबैक मिला लेकिन इन फिल्मों को एक खास तबके ने ही देखा। मेरे लिए मैनस्ट्रीम फिल्म करना जरूरी है। जिससे कि प्लानिंग के तहत ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सकूं।” नारायण लकी के आने वाले प्रोजेक्टों में राधा मोहन की पप्पु करुवदु और एन. कल्यानाकृष्णन की भूलोहम शामिल हैं।



    पायानम के बाद निर्देशक के साथ पप्पु करुवदु फिल्म उनके लिए “घर वापसी” फिल्म मानी जा रही है। पप्पु करुवदु फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “मैं नए जनरेशन का असिस्टेंट डायरेक्टर हूं जो मॉडर्न आउटलुक और गैजेट्स का इस्तेमाल करता है।”


    इसके अलावा एक्टर ने अरिकिल ओराल फिल्म भी साइन की है जिसमें वह लीड रोल करेंगे।


    नारायण लकी: ‘मेरे लिए मैंनस्ट्रीम फिल्म करना जरूरी है’