कमल: 'मुझे नहीं लगता उसने अभी तक अपनी काबिलीयत के लायक काम किया है'

    कमल: 'मुझे नहीं लगता उसने अभी तक अपनी काबिलीयत के लायक काम किया है'

    वेटरन एक्टर कमल हासन ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी बेटी श्रुति हासन के बारे में खुलकर बात की। कमल को अपनी बेटी की फ़िल्में नापसंद है और वो उसके बारे मे बात करना भी पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता उसने अभी तक अपनी काबिलीयत के लायक काम किया है और मुझे पता है वो मेरे ऐसा कहने का बुरा नही मानेगी और मुझे लगता है कि उसे खुद उसकी काबिलियत का अभी अंदाज़ा नहीं है। मैं उसे सही दिशा की ओर जाते देखने में ज़्यादा खुश होऊंगा बजाय की जो वो कर रही है उसकी तारीफ़ करने के।"

    यह पूछे जाने पर कि एक एक्टर के तौर पर वो श्रुति में क्या सुधार देखना चाहेंगे उन्होंने कहा, "वो खुद बेहतर हो रही है और बहुत जल्दी ही वो बोरियत भरे, मासूमियत वाले रोल से खुद बोर हो जाएगी। 26 साल की उम्र तक मैं भी वैसा ही था फिर मेने वह छोड़ दिया। मेरे कुछ दोस्त कहते थे ऐसा मत करो यह ओवेरस्टिंग और घमंड लगता है। और मैं कहता था, "ओह ऐसा लगा रहा है ऐसा होता है जब आप फेल हो रहे होते हैं या आपको लगता है कि आप फेल हो रहे हैं। आप फेल होकर भी खुद को सक्सेसफुल महसूस कर सकते हैं। अब मुझे लगता है कि आंसू के बिना आगे बढ़ना मुश्किल है। आपके लगातार हो रहे घुटने के दर्द का इलाज है लगातार चलना। मुझे महसूस हुआ की आराम करते हुए आप यह नहीं कह सकते कि ऐसा नहीं हुआ तो मैं मर जाऊंगा। मैं लड़ूंगा और 31 साल का होते-होते मुझे पता चल गया था कि मेने क्या रास्ता चुना है।"

    "हाँ बिलकुल यह हर साल बदलता भी है। मुझे याद हैं जब श्रुति मेरी बाहों में आ जाती थी मेरी हथेली से कोहनी तक ही लम्बी थी। उसे इस तरह घूमना ही मेरी एक्सरसाइज़ था और उसे यह पसंद आता था। एक वो समय था और आज मैं उससे फिलॉसोफी की बातें करता हूँ। हमें एक दूसरें को समझाने के लिए लम्बी बातें भी नहीं करनी पड़ती इशारों में ही समझ जाते हैं", कमल से अपनी बेटी के साथ रिश्तें पर कहा।

    कमल: 'मुझे नहीं लगता उसने अभी तक अपनी काबिलीयत के लायक काम किया है'