‘बैंगलोर डेज़’ की तमिल अडचनें

    ‘बैंगलोर डेज़’ की तमिल अडचनें

    फिल्मों के रीमेक बनाने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा कई मलयालम फिल्मों के रीमेक के बाद, कॉलिवूड में अब एक और नई ‘तमिल रीमेक’ बनने जा रही है इस मलयाली फिल्म का नाम है “बैंगलोर डेज़” लेकिन इस के निर्माताओं को इस फिल्म के टाइटल की राजनैतिक वजहों से, इसे बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

    टीम के करीबीयों में से एक का कहना है, “शुरू में निर्माता इसे ऐ.डी.एम.के नाम देना चाह रहे थे जो की फिल्म के मुख्य किरदारों के नाम के पहले अक्षर हैं ये चार किरदार है, ‘अर्जुन’, ‘दिव्या’, ‘मातृम’, एवं ‘कार्तिक’ बावजूद इसके, टाइटल की समस्या इसका राज्य की एक राजनितिक पार्टी के नाम से मिलना बताया जा रहा है जिसके लिए निर्माताओं ने पार्टी से इसकी इजाज़त मांगी है उम्मीद है महीने के अंत तक सब तय कर लिया जाएगा

    “बैंगलोर डेज़” की इस तमिल रीमेक में ‘बॉबी सिम्हा’, ‘राणा दागुबत्ती’, ‘श्रीदिव्या’, ‘आर्या’, ‘राय लक्ष्मी’ एवं ‘पार्वती’ प्रमुख भूमिकाओं में हैं सूत्र बताते हैं कि फिल्म के निर्देशक भास्कर स्वयं फिल्म के टाइटल को लेकर उतने खुश नहीं लग रहे हैं और कोई तमिल टाइटल रखने के पक्ष में हैं अब ये तो आने वाला समय ही बतायेगा की इस फिल्म को कौन सा टाइटल मिलता है

    ‘बैंगलोर डेज़’ की तमिल अडचनें