‘बाहुबली’ बनी 100 करोड़ पार करने वाली पहली तेलगु फिल्म

    ‘बाहुबली’ बनी 100 करोड़ पार करने वाली पहली तेलगु फिल्म

    काफी समय से सुर्ख़ियों में रही फिल्म ‘बाहुबली’ ने 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है।टॉलीवुड इंडस्ट्री और जनता दोनों को ही फिल्म काफी पसंद आई है।यह इंडस्ट्री की पहली मूवी है जिसने 100 करोड़ के आंकड़े पर अपनी पकड़ बनाई है।

    एस.एस. राजमौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास,तमन्ना, अनुष्का शेट्टी प्रमुख किरदारों में हैं और राणा दग्गुबाती विलन की भूमिका निभा रहें हैं। फिल्म की शूटिंग 6 जुलाई 2013 से कुरनूल के रॉक गार्डन में शुरू हुई और फिल्म के लोकेशन के नामों में रामोजी फिल्म सिटी व बुल्गारिया भी शामिल हैं।पहले दिन विश्व भर में 66 करोड़ की कमाई करने के बाद दूसरे दिन इस मूवी ने 115 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए।

    इस तेलगु एपिक ने अट्टारिणितकी दरदी जो कि टॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉस फिल्म है,उसके रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। जहाँ एक ओर पवन कल्याण की फिल्म को 83 करोड़ का आकड़ा पार करने में काफी वक़्त लगा था वहीँ दूसरी ओर राजमौली की वेंचर ने 3 दिनों में ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।बाहुबली के लिए अभी तक सब कुछ सही रहा है और इसे लगातार दर्शकों का प्यार  भी मिल रहा है।

    ‘बाहुबली’ बनी 100 करोड़ पार करने वाली पहली तेलगु फिल्म