जूनियर एनटीआर ने जताई उम्मीद, ‘बाहुबली’ से तेलगू सिनेमा होगा प्रसिद्ध

    जूनियर एनटीआर ने जताई उम्मीद, ‘बाहुबली’ से तेलगू सिनेमा होगा प्रसिद्ध

    जूनियर एनटीआर अक्सर अपनी फिल्म को ट्विटर पर प्रमोट करते हैं लेकिन इस बार तेलगू स्टार एनटी रामा राव जूनियर ने ‘बाहुबली’ की टीम को गुड लक कहा है। सिर्फ यही नहीं, एनटीआर ने उम्मीद जताई है कि फिल्म टॉलीवुड इंडस्ट्री की शोहरत में बढ़ोतरी करेगी। गौरतलब है कि ‘बाहुबली’ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

    एनटी रामा राव जूनियर ने ट्विटर की पोस्ट में कहा, “तेलगू सिनेमा ख्यातिनी दासा दिसाला बाहुबली व्यापिंप अच्छेस्तुनदानी ना नाम्माकम..।” कहा जा रहा है कि यह फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी फिल्म साबित होगी। इस फिल्म को बनाने में 250 करोड़ रुपए लगे हैं। फिल्म को एसएस राजामौली ने निर्देशन दिया है।

    फिल्म में प्रभाष सहित राना दाग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया लीड रोल में दिखाई देंगी। यह फिल्म तेलगू और तमिल में बनी है। जबकि इसकी डबिंग हिंदी और मलयालम में भी हुई है। यह एक मिथॉलॉजिकल वार फिल्म है।

    जूनियर एनटीआर ने जताई उम्मीद, ‘बाहुबली’ से तेलगू सिनेमा होगा प्रसिद्ध