पवन कुमार ने कैश फॉर वोट स्कैंडल पर तोड़ी चुप्पी

    पवन कुमार ने कैश फॉर वोट स्कैंडल पर तोड़ी चुप्पी

    लगभग एक महीने बाद, पवन कुमार ने आखिरकार कैश फॉर वोट कांड में अपनी चुप्पी तोड़ी और उसको एक मुद्दा माना है। किसी का नाम लिए बिना, एक्टर ने डिप्लोमेटिक जवाब दिए। उन्होंने नेल्सन मंडेला का नाम लेते हुए एक सच्चे लीडर का उदाहरण दिया और दुआ कि हमारे लीडर भी इन्हें फोलो करें।

    पवन ने ट्वीट किया, “अगर राजनीति केवल स्कोर बनाने के लिए होती है तो मुझे आश्चर्य होता है कि स्वर्गीय नेल्सन मंडेला भी ऐसा ही करते तो जरा कल्पना कीजिए कि वह दक्षिण अफ्रिका के रंगभेदी शासन और गोरे लोग, जिन्होंने काले लोगों का शोषण किया उनके लिए क्या करते। लेकिन एक लीडर के तौर पर उन्होंने सिविल वॉर को नजर अंदाज करने के लिए और ज्यादातर अच्छे लोगों के लिए शांति का रास्ता अपनाया। यही महानता थी उनकी नोबल लीडरशिप की। मैं उम्मीद करता हूँ हमारे लीडर्स उनके दिखाए रास्ते पर चलें”।

    उन्होंने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि हमारे लीडर्स नेल्सन मंडेला के दिखाए रास्ते पर चलेंगे। अगर अब भी लीडर्स इसे आगे ले जाते हैं तो जिन लोगों की वजह से यह पावर में आए हैं, वही लोग पीड़ित होंगे। इसके प्रति जागरुक होना होगा”।

    पवन कुमार ने कैश फॉर वोट स्कैंडल पर तोड़ी चुप्पी