एस. शंकर ने एस. एस. राजामौली की तारीफ की

    एस. शंकर ने एस. एस. राजामौली की तारीफ की

    आंध्र प्रदेश के चीफ मिनिस्टर के बाद अब एन. चंद्रबाबू नायडू के बाद अब साउथ इंडियन फिल्म डायरेक्टर एस. शंकर ने तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली' कि तारीफ की है। शंकर ने ट्विटर पर लिखा, "बाहुबली - एपिक सोच। पोएटिक इमेजिनेशन! स्ट्रांग कैरेक्टर्स! सुपर हेरोिस्म! एक्सीक्यूटेड विथ स्टनिंग विसुअल! वॉव! चियर्स टू राजामौली एंड हिज टीम।"

    फिल्म की रिलीज़ से पहले एस. एस. राजामौली के काम को शंकर के काम से कंपेर किया जाता था। जिस पर एस. एस. राजामौली ने लोगों से ऐसा करने से मन किया था और कहा था कि शंकर उन्हें कही ज़्यादा आगे हैं। उन्होंने बिहाइंड वुड्स.कॉम से कहा, "जब शंकर सर अपनी फिल्मों शुरुवाती फिल्मों में विसुअल इफेक्ट्स और सीजी का काम कर रहे थे तब मुझे पता भी नहीं था कि ग्रीन मैट क्या है। मुझे उनसे कंपेर करने का सवाल ही नहीं उठता लेकिन मुझे ख़ुशी है कि जब भी बड़ी इफ़ेक्ट वाली फिल्म या बिग स्केल या बजट की बात हुई मेरा नाम उनके नाम के बाद लिया गया।"

    'बाहुबली' ने चार दिन में साउथ इंडियन फिल्म के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और फिल्म का नेट कलेक्शन 200 करोड़ रहा। साथ ही यह पहली तेलुगु फिल्म है जिसे इंटरनेशनल मार्किट में पहचान मिली। इंटरनेशनल अख़बारों में भी बाहुबली कि तारीफ की गयी है।

    एस. शंकर ने एस. एस. राजामौली की तारीफ की