अल्लू अर्जुन से लेकर प्रभास तक, इन साउथ स्टार्स का पाकिस्तान में भी बजता है डंका
इंडिया की साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स का सिर्फ पूरे इंडिया में नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी बोलबाला है। वहां भी प्रभास से लेकर जूनिएयर एनटीआर और अल्लू अर्जुन को लोग खूब पसंद करते हैं।
साउथ इंडस्ट्री किस तरह से आगे बढ़ रही है। ये हम सभी देख ही रहे हैं। पिछले दिनों बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं लेकिन साउथ की फिल्मों ने थियेटर्स पर उतनी ही ज्यादा दहाड़ मारी है। फिर चाहे वो अल्लू अर्जुन की पुष्पा हो, जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर आरआरआर हो या फिर यश की फिल्म केजीएफ 3 हो। इन फिल्मों में दर्शकों का फिल्म देखने का एक्सपीरियंस और बढ़ा दिया। इन फिल्मों का जादू विदेशों में भी छाया। तभी तो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में भी ये फिल्में पीछे नही हटीं। आपको बता दें कि साउथ फिल्मों के स्टार्स का स्टारडम न सिर्फ इंडिया बल्कि विदेशों में भी है। इनमें से एक देश पाकिस्तान भी है। ओवरसीज सेंसर बोर्ड के UAE बेस्ड उमैर संधू ने एक लिस्ट जारी की है और बताया है कि पाकिस्तान में किन टॉप 5 स्टार्स की सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है।