इन 5 कारणों से जानिए अनुपमा क्यों है टीवी का नंबर 1 शो, मेकर्स ने शुरू में ही कर लिया था ये काम
अनुपमा इसलिए बना हुआ है टीवी का नंबर 1 शो, ये 5 पॉइंट न होते तो ....
Updated : May 13, 2023 02:13 PM ISTअनुपमा इसलिए बना हुआ है टीवी का नंबर 1 शो, ये 5 पॉइंट न होते तो ....
आम महिला की कहानी
ढाई साल पहले जब रुपाली गांगुली को लेकर प्रोड्यूसर राजन शाही ने सीरियल अनुपमा बनाया था तो उन्होंने सोचा नहीं होगा कि ये सिर्फ उनके सीरियल की अनुपमा नहीं बल्कि इसके हर किरदार में देश के किसी कोने की कोई महिला है जो बेटी बन कर घर संभालती है। माँ और बहू बन कर जिम्मेदारी उठाती है और जो पति के बुरे व्यवहार को बर्दाश्त करती है। अनुपमा की कहानी ने पति और ससुराल से मिलने वाले दर्द को आवाज दी। और एक महिला को खुद से प्यार करना सिखाया। इसलिए सीरियल देखने वाली ऑडियंस कहानी से जुड़ पाई। अनुपमा ने अपने परिवार के खिलाफ आवाज उठाई लेकिन इज्जत के साथ। ये सीख थी आम लोगों के लिए।फैमिली वैल्यू
इस सीरियल की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यहां एक नहीं कई लीड एक्टर्स हैं। ट्रैक के हिसाब से कोई न कोई कहानी का हीरो होता है। कभी पाखी अपनी परफॉरमेंस से दिल खुश कर देती है। तो कभी बरखा अपनी चालाकी से। कभी कभी तो बा और बापूजी कहानी के हीरो होते हैं। तो कभी अनुज का प्यार दिल खुश कर देता है। इस सीरियल में फैमिली वैल्यू को इतना बढ़ावा दिया गया है जो आज के बदलते माहौल में परिवार के होने की मीठी खुशबु सी है जिसमें मिठास भी है और हल्की कड़वाहट भी।एक्टर्स की एक्टिंग
इस शो में अनुपमा उर्फ़ रुपाली गांगुली के अलावा कई और एक्टर्स ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। वनराज के किरदार में सुधांशु पांडे हो या अनुज कपाड़िया बने गौरव खन्ना। सौतन काव्या के रूप में मदलसा शर्मा ही क्यों न हो। एक्टिंग के मामले में इन कलाकारों ने सब को पीछे छोड़ दिया। Please Subscribe us OnGoogle News