Anant Ambani-Radhika Marchant's Pre Wedding: सलमान खान के लुक ने लूटी महफ़िल, अनन्या-शनाया दुल्हन की बहनें बन सजी-धजी पहुंची
ओवर सजी-धजी नज़र आई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, सलमान खान-शाहरुख़ खान के आगे सब दिखे फीके
Updated : March 04, 2024 11:44 AM ISTओवर सजी-धजी नज़र आई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, सलमान खान-शाहरुख़ खान के आगे सब दिखे फीके
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का तीसरा दिन बेहद खास रहा। सुबह वनतारा घूमने के बाद शाम बॉलीवुड सेलेब्स के नाम रही। स्टेज पर सलमान खान, शाहरुख़ खान ने एकोन के साथ जलवा बिखेरा। अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल जैसे सिंगर्स ने समा बांध दिया। अब इस आखिरी शाम से एक्टर्स के लुक वायरल हो रहे हैं।
देसी अवतार में सजे-धजे इन सेलेब्स को देख कर लग रहा था जैसे किसी की शादी के मंडप में जा रहे हैं। कोई दुल्हन की तरह भारी-भरकम ज्वेलरी में नज़र आया तो किसी ने सूट-सलवार में अपने लुक्स से आग लगा दी। सलमान और शाहरुख़ खान की शेरवानी स्टाइल लुक ने तो सभी को पीछे छोड़ दिया। देखिये अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के आखिरी दिन कैसे नज़र आये ये सितारे-
Please Subscribe us OnGoogle News