टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो कि सीरियल अनुपमा में बहुत ज्यादा दिनों तक काम नहीं कर पाए थे। कुछ समय में ही इन सितारों का किरदार खत्म कर दिया गया।
सीरियल अनुपमा टीवी के सबसे हिट शोज में से एक है। सीरियल अनुपमा लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रहा है। शो की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स लगातार कोई न कोई बदलाव करते रहते हैं। कुछ समय में सीरियल अनुपमा में कई किरदारों की एंट्री करवाई जा चुकी है। हालांकि ये किरदार ज्यादा समय तक फैंस का मनोरंजन नहीं कर पाए। कुछ हफ्तों बाद ही इन सितारों को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
अलमा हुसैन
अलमा हुसैन ने सारा बनकर सीरियल अनुपमा में एंट्री की थी। उस समय खबर आई थी कि अलमा हुसैन समर के लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाएंगी। हालांकि चंद हफ्तों में ही अलमा हुसैन ने ये शो ही छोड़ दिया। जसवीर कौर
टीवी अदाकारा जसवीर कौर भी अनुपमा का अहम हिस्सा रह चुकी हैं। जसवीर कौर ने देविका बनकर अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी को शुरू किया था। अनुज और अनुपमा की शादी होते ही जसवीर कौर यानी देविका अचानक ही गायब हो गई।पारुल चौधरी
पारुल चौधरी शो में मोना चोपड़ा का किरदार निभा चुकी हैं। पारुल चौधरी का किरदार भी कुछ दिनों में ही खत्म कर दिया गया था। ऋषभ जैसवाल
ऋषभ जैसवाल तो एक हफ्ता भी अनुपमा में काम नहीं कर सके। शो में ऋषभ जैसवाल डिंपल के पति का किरदार निभा रहे हैं। कुछ एपिसोड के बाद ही मेकर्स ने ऋषभ जैसवाल का किरदार खत्म कर दिया।सविता प्रभुने
सीरियल अनुपमा में टीवी अदाकारा सविता प्रभुने अनुपमा की मां का रोल प्ले कर रही हैं। हालांकि शादी के बाद से ही अनुपमा की मां को शओ में बहुत ज्यादा नहीं देखा गया है।अनेरी वाजनी
अनेरी वाजनी ने अनुपमा की ननद बनकर शो में एंट्री की थी। कुछ हफ्तों में ही मेकर्स ने अनेरी वाजनी के किरदार को खत्म कर दिया था। फैंस आज भी मालविका के किरदार को शो में मिस करते हैं।भानु सूर्यम ठाकुर
भानु सूर्यम ठाकुर सीरियल अनुपमा में डिंपल के रेपिसेट का किरदार निभा रहे हैं। जल्द ही भानु सूर्यम ठाकुर के किरदार का अंत होने वाला है। कहानी में डिंपल का किरदार जेल की सलाखों के पीछे पहुंच जाएगा। जिसके बाद भानु सूर्यम ठाकुर सीरियल अनुपमा में नहीं नजर आएंगे।