अनुपमा स्टार रुशद राणा और केतकी ने शादी के बाद एक रिसेप्शन का आयोजन किया था। इस दौरान सीरियल अनुपमा की पूरी टीम रुशद राणा और केतकी के रिसेप्शन में हंगामा मचाती दिखी।
अनुपमा स्टार रुशद राणा और केतकी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन ही रुशद राणा और केतकी ने शादी की है। शादी के बाद रुशद राणा और केतकी ने एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में टीवी सीरियल अनुपमा के सभी सितारे पहुंचे थे। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको रुशद राणा और केतकी के रिसेप्शन की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।
आकांक्षा के साथ पोज देते दिखे गौरव खन्ना
गौरव खन्ना ने इस पार्टी में आकांक्षा चामोला के साथ जमकर पोज दिए। फैंस इस तस्वीर से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। रुशद राणा और केतकी को बधाई देने पहुंचे राजन शाही
रुशद राणा और केतकी को बधाई देने के लिए राजन शाही भी रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे। इस दौरान राजन ने जमकर पोज दिए। अपने एक्स के रिसेप्शन में पहुंची काव्या
काव्या यानी मदालसा शर्मा भी अपने एक्स के रिसेप्शन में पहुंची थीं। तस्वीर में मदालसा शर्मा अपने पति के साथ पोज दे रही हैं। अपने दामाद के साथ पहुंची राखी दवे
इस पार्टी में राखी दवे भी अपने दामाद तोषु के साथ पहुंची थी। तोषु इस तस्वीर में काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है। किंजल ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज
रुशद राणा और केतकी के रिस्पेशन में किंजल व्हाइट कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थी। वहीं बा भी अपने असली पति के साथ इस पार्टी में दिखीं। परिवार के बिना पहुंची अनुपमा
रुपागी गांगुली अपने परिवार के बिना ही रुशद राणा और केतकी के रिस्पेशन पार्टी में पहुंची थीं। व्हाइट लुक में अनुपमा बहुत प्यारी लग रही है।
लंबे समय बाद दिखी अनुपमा की ननद
लंबे समय बाद अनेरी वाजनी भी अनुपमा की कास्ट के साथ धमाल मचाने पहुंचीं। तस्वीर में अनेरी पहचान में ही नहीं आ रही है। वनराज ने मारी धमाकेदार एंट्री
रुशद राणा और केतकी के रिसेप्शन में वनराज यानी सुधांशु पांडे ने भी डांसू एंट्री की। तस्वीर में सुधांशु कमाल लग रहे हैं। रुशद राणा और केतकी ने मचाया धमाल
अपनी रिसेप्शन पार्टी में रुशद राणा और केतकी ब्लैक और रेड लुक में नजर आए। रुशद राणा और केतकी का लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। बरखा के चेहरे से उड़ी मुस्कान
रुशद राणा और केतकी के रिसेप्शन में अश्लेषा सावंत भी पहुंची थीं। इस दौरान अनुपमा की जेठानी के चेहरे से मुस्कान गायब दिख रही है।